नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर चार राउंड फायरिंग होने की खबर है। उनके घर को गैलेक्सी आपार्टमेंट के नाम से जाना जाता है। घर के बाहर फायरिंग के निशान भी मिले हैं। यह हवाई फायरिंग सुबह लगभग 4.50 बजे दो अज्ञात लोगों ने की। दोनों शूटर बाइक से आए थे और फायरिंग के बाद भाग गए। पुलिस ने सलमान खान के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
घटना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। वहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है। बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला करवाया था। बताया गया था कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंध हैं।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें, साल 2023 में भी सलमान के ऑफिस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक धमकी भरा ईमेल मिला था। भेजे गए ईमेल में कहा गया था कि ‘तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें।’ फिलहाल सलमान को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि ‘हिरण की हत्या को लेकर उन्हें माफी मांगनी होगी। वह बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें। मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या करूंगा।