नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद अब उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी या पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक नहीं हैं। दरअसल, भाजपा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए पुलिस में मामला दर्ज होने के कुछ दिनों बाद 29 वर्षीय को मंगलवार शाम इस पद से हटा दिया गया। मायावती ने इस दौरान कहा कि वह जब तक पूरी तरह परिपक्व नहीं हो जाते, उन्हें जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।
मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बसपा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्वाभिमान और आत्मसम्मान और सामाजिक परिवर्तन के लिए एक आंदोलन है, जिसके लिए श्री कांशीराम जी और मैंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और इसे गति देने के लिए एक नई पीढ़ी भी तैयार हो रही है।”
मयावती ने अब इन्हें दी यह जिम्मेदारी
इसी क्रम में मैंने पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक एवं उत्तराधिकारी घोषित किया है, लेकिन पार्टी एवं आंदोलन के व्यापक हित में उन्हें इन दोनों महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से तब तक अलग किया जा रहा है, जब तक वह पूर्ण परिपक्वता नहीं प्राप्त कर लेते है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “उनके पिता आनंद कुमार पार्टी में अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे।”
आनंद ने भाजपा पर की थी कड़ी टिप्पणी
दरअसल, भाजपा को लेकर आनंद की टिप्पणियां पिछले सप्ताह सुर्खियां बनी थीं। उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा था, “यह सरकार बुलडोजर सरकार और गद्दारों की सरकार है।” बसपा नेता ने तालिबान का हवाला देते हुए कहा, “जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ देती है और बुजुर्गों को गुलाम बना लेती है, वह आतंकवादी सरकार है।”