एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना- साउथ की बेहद टैलेंटेड अदाकारा रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। हाल में ही उन्होंने पोस्ट के जरिए अपने फैंस को एक घटना से रूबरू कराया है, जिसमें अदाकारा का कहना है कि वो मौत से बाल बाल बची है। बता दें कि रश्मिका ने इस पोस्ट को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। इस इस पोस्ट को देखते ही फैंस भी हैरत में पड़ गए। हालांकि इसमें परेशानी वाली कोई बात नहीं है अदाकारा सुरक्षित है तो चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में।
रश्मिका मंदाना ने कैप्शन समेत पोस्ट किया
गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लेटेस्ट पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में अदाकारा श्रद्धा दास के साथ नजर आ रही है। पोस्ट के साथ ही उन्होंने बतौर कैप्शन में लिखा कि ये केवल एक जानकारी थी कि इस कदर हम मौत से बाल बाल बचे हैं। जैसे ही रश्मिका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आया, ये बेहद जल्द वायरल होने लगा। फैंस एक्ट्रेस की अपडेट पाने के लिए बेताब हो गए। हालांकि इसमें चिंता वाली कोई बात नहीं है। रश्मिका एकदम सुरक्षित है।
तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ
रिपोर्ट के मुताबिक अदाकारा जिस फ्लाइट से ट्रेवल कर रही थी। उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। खबरों की मानें तो इस फ्लाइट ने मुंबई से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि तकनीकी खराबी के चलते 30 मिनट बाद ही इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करने की नौबत आ गई और फ्लाइट मुंबई वापस मुंबई आ गई। हालांकि इस घटना से किसी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा और सभी सुरक्षित हैं। इस खबर मिलते ही फैंस एक्ट्रेस को लेकर परेशान हो गए थे, लेकिन एक्ट्रेस समेत फ्लाइट में यात्रा कर रहे। सभी पैसेंजर एकदम सुरक्षित है।
रश्मिका के हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट
रश्मिका के हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो एक्ट्रेस को हाल में रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में देखा गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था और बंपर कमाई की थी। अदाकारा इस फिल्म की सक्सेस को इंजॉय कर रही है। आजकल ये पुष्पा 2 की शूटिंग को लेकर भी व्यस्त है।