‘एनिमल’ फिल्म की अदाकारा रश्मिका मंदाना को भला कौन नहीं जानता है। साउथ की अदाकारा रश्मिका का जादू हालिया समय में भी बरकरार है। रणबीर कपूर के साथ सिजलिंग पोज देकर बड़े पर्दे पर रोमांस करने वाली रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में भी अब अपनी बड़ी पहचान बना चुकी है। रश्मिका मंदाना ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ इंडियन फिल्म की तमाम भाषाओं में बड़ा नाम कमाया है और अब वो नेशनल लेवल पर अपनी एक खास पहचान बनाने में सफल हो गई है।
अदाकारा इंटरनेशनल लेवल पर नई पहचान बना रही है। आपको जानकर दिलचस्प लगेगा कि देश के नामी गिरामी युवाओं के बीच दिग्गज खिलाड़ियों वाली लिस्ट में अब इस साउथ की अदाकारा रश्मिका का नाम दर्ज हो गया है। वहीं जिस लिस्ट की का हम जिक्र कर रहे हैं, उसमें कभी विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हो चुका है।
फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में दर्ज हुई रश्मिका
बता दें कि फोर्ब्स इंडिया हर साल के जैसे इस बार भी 30 अंदर लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई नामी गिरामी हस्तियों के नाम दर्ज है। इसी कड़ी में बता दें कि फोर्ब्स इंडिया इस लिस्ट में ऐसे युवाओं को शामिल करता है, जिनकी उम्र 30 साल से कम हो और इस उम्र में उसने बड़ी कामयाबी हासिल की हो। इसमें रश्मिका मंदाना का नाम भी दर्ज हो चुका है। आपको मालूम होगा कि इस साल रश्मिका मंदाना ने एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन साझा की थी। पुष्पा समेत वो साउथ इंडिया की तमाम फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है। रश्मिका के ज्यादातर फिल्मी प्रोजेक्ट तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में किए है।
लिस्ट में ये नाम हैं दर्ज
रश्मिका मंदाना के अलावा इस लिस्ट में और भी तमाम नाम शामिल है। रश्मिका मंदाना के अलावा छोटे और बड़े पर्दे पर अभिनय का जलवा दिखाने वाली राधिका मदाना ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। वहीं डॉट नाम के साथ संगीत की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाली अदिति सैगल भी इस लिस्ट में शामिल होने में सफल रही। बता दें कि वो स्टेज नाम डॉट से मशहूर हुई थी।