पवन चोपड़ा, चंडीगढ़। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कुरूक्षेत्र जिला की थानेसर विधानसभा अशोक अरोड़ा की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस महाभारत भूमि में के समय बनाए गए चक्रव्यूह को लेकर इंटरनेट पर सर्च किया। जिसमें हजारों लोग लड़ाई लड़ते हैं और उसे 6 लोग चलाते हैं। उसका आकार कमल जैसा होता है।
उन्होंने कहा कि डरो मत गुरु नानक जी भी अभय मुद्रा में हैं। इसी प्रकार बुद्ध भगवान आदि ने कहा है डरो मत घबराना नहीं। उन्होंने कहा कि पदम व्यू कमल इसी में अभिमन्यु की हत्या की गई उस वक्त और आज भी देश में चक्रव्यूह लगा है उसे भी 6 लोग ही चलाते हैं । जैसे ही मैंने बोला मोदी सहित पूरी बीजेपी खड़ी हो गई यह क्या बोल गया।
बेरोजगारी के बहाने अमेरिका गए युवाओं को लेकर ट्रंप को भी घेरा
उन्होंने कहा कि अभी मैं पिछले दिनों अमेरिका गया था जहां पर हरियाणा के नौजवानों से मिला जो की डंकी के जरिए 30 से 35 लाख़ रुपए लगाकर अवैध रूप से अमेरिका जाते हैं। जहां पर नाव जंगल आदि के रास्ते कई मौत के आगोश में चले जाते हैं। साहूकार से 2% की दर पर कर्ज लेते हैं जबकि उन्हें बैंक कर्ज नहीं देता बैंक कर्ज अदानी को देता है।
राहुल ने इस दौरान ट्रंप पर भी राहुल ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के दोस्त कहते हैं कि वे अमेरिका के अंदर किसी भी भारतीयों में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यहां का किसान खेत में काम करता है देश का पेट भरता है और अपनी युवा को देश सेवा सेना में भेज कर देश की सेवा करता है लेकिन सरकार की नई अग्नि वीर योजना से जहां बेरोजगारी बड़ी है वही युवाओं की पेंशन और कैंटीन की सुविधा खत्म हुई हैं।
उन्होंने अंबानी के उपकरणों पर हमला बोलते हुए कहा कि ड्रोन सहित अन्य सेना के उपकरण इसराइल में बनाए जाते हैं। लेकिन अदानी पोर्ट पर आने के बाद अदानी की कंपनी द्वारा मात्र उनके ऊपर मोहर लगाई जाती है और सारे का सारा पैसा इसके जरिए अदानी को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश मोदी अंबानी का देश है जहां हर दिन देश को बांटने की बात होती है।
मोदी के भगवान हैं अडानी: राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के भगवान पता नहीं किस प्रकार के हैं जो की 24 घंटे उन्हें को लाभ देने की बात कहते हैं। मोदी के भगवान अदानी है जो कि उन्हें कहते हैं कि मुझे यह पोर्ट दे दो तभी उधर से फोन जाएगा और वह चीज अदानी को दे दी जाएगी।
’56 इंच का सीना नहीं ऐसी सरकार हो जो आपके सामने झुके’
राहुल गांधी ने कहा कि आपकी ऐसी सरकार होनी चाहिए जिससे आप अपने अधिकार मांग सके और सरकार आपकी बात सुनें और आपकी अधिकारों की सुरक्षा करें ना कि ऐसी सरकार जो की 56 इंच के सीने की बात करती हो। आप लोग भगवान हो आप सरकार बनाने वाले हो जो भी सरकार है वह आपके सामने आकर झुके।
राहुल गांधी ने कहा- हमें ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए, जहां 25 लोग ऐश करें, हजारों करोड़ की शादी मनाएं और किसान-मजदूर भूखा मर जाए। इसको बदलने के लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह वाला चक्रव्यूह तोड़ना होगा। मैंने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान का युवा अभिमन्यु नहीं है, अर्जुन है। वह आपका चक्रव्यूह दो मिनट में तोड़ देगा। आप अपने बच्चों को कॉलेज भेजो, पहले सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी होती थीं, अब प्राइवेट में लाखों रुपए लगते हैं। यही हाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रखा है। अस्पतालों से आपका पैसा लूटा जाता है। जो भी आप खरीदते हो उसका पैसा 20-25 अरबपतियों को जाता
कांग्रेस नेताओं की मुख्य बातें
* राहुल से पहले बहन प्रियंका गांधी ने भी जमकर साधा निशाना उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरती धर्म क्षेत्र है पूरी दुनिया में सभी धर्म के बीच यही से संदेश दिया है । जिस वक्त देश की पहलवान बेटी धरने पर बैठे हुई थी। वह उनके बीच गई तो उन पहलवानों ने उन्हें बताया कि देश के लिए पदक जीत कर लाए थे तो मोदी ने उन्हें चाय पिलाई थी। उन्हें विश्वास था कि सरकार द्वारा उनकी बात सुनी जाएगी।पहलवान सड़क पर बैठे रहे, प्रधानमंत्री जी के पास उनसे मिलने के लिए 5 मिनट का टाइम नहीं था जबकी धरना स्थल से 10 मिनट का समय वहां पहुंचने में लगता था। मोदी सरकार सिर्फ अडाणी-अंबानी की सरकार है। इन्होंने किसानों को आतंकवादी कहा।
* उन्होंने कहा कि आप सभी सोच समझ से अपना मत का प्रयोग करें और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें पूरा देश आज हरियाणा की तरफ देख रहा है और हरियाणा की गूंज पूरे देश में जाएगी। इसलिए आपका जहां पर सम्मान और स्वाभिमान बरकरार है आपको वहीं पर मत डालना चाहिए।
* प्रियंका गांधी ने कहा कि अब त्योहारों का मौसम आ रहा है जबकि उनकी महिला साथी महंगाई की मार से त्रस्त हैं ₹1100 का सिलेंडर है दो दिन बाद नवरात्र शुरू हो जाएंगे। घर में रंग पुताई करानी है सामान भी खरीदना है घबराहट भी है बच्चों की बीमारी और स्कूल की फीस के लिए भी पैसों का इंतजाम करना है उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरती एक पवित्र भूमि है यहां पर सत्य और असत्य के बीच न्याय युद्ध हुआ जो कि हमें सिखाता है कि चाहे हमारे सामने सैकड़ो लोग खड़े हो उसके बावजूद भी हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है
* उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान टिप्पणी में ही सबसे पहले किसने पर लाठियां चलाई गई थी।
* विनेश हरियाणा का गौरव- कांग्रेस की टिकट पर जुलाना से चुनाव लड़ रही ओलंपियन का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि वह प्रदेश और देश का गौरव है। उन्होंने राजनीति में इसलिए आना स्वीकार किया कि ताकि वह यहां आकर खिलाड़ियों पर हो रहे अत्याचार की आवाज उठा सके।
* प्रियंका गांधी ने कहा कि जब भी वह ध्यान साधना के लिए कुरुक्षेत्र से कुछ दूरी पर आती थी तो इस दौरान 10 से 11 दिनों तक यहां पर प्रवास करती थी*
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा ने भी रैली को संबोधित किया