अमिताभ बच्चन ने इतने करोड़ में खरीदा अयोध्या में प्लॉट, जानें बेचनेवाली कंपनी ने क्या बताया

अमिताभ बच्चन ने इतने करोड़ में खरीदा अयोध्या में प्लॉट

अमिताभ बच्चन ने इतने करोड़ में खरीदा अयोध्या में प्लॉट- बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में एक प्लॉट खरीदा है। ये प्लांट उन्होंने मुंबई के एक डेवलपर कंपनी ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ से खरीदा है, जो कि स्टार मल्टी-पर्पज एनक्लेव- डी सरयू में है। वहीं इसकी कीमत का जिक्र करें तो ये 14.5 करोड़ रुपए सामने आई है। वहीं इसका साइज 10 हजार वर्ग फुट है।

एक तरफ जहां अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न का माहौल बना हुआ है। 22 जनवरी को होने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के तमाम सेलिब्रिटी भी शामिल होंगे। सेलिब्रिटी के अलावा खेल, राजनीति, फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली बड़ी हस्तियां इसमें उपस्थिति दर्ज करने वाली है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह की लिस्ट में दर्ज हैं। इन सभी के बीच बिग बी ने अयोध्या में एक प्लॉट खरीदा है।

कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं की रिवील

अमिताभ बच्चन का ये प्लॉट एक तारा मल्टीपर्पज एनक्लेव डी सरयू में है। डेवलपर कंपनी ने इसकी अधिक जानकारी तो अभी रिवील नहीं की है। जबकि कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत और प्लॉट का साइज का अब खुलासा हो गया है। हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्लॉट की कीमत 14.5 करोड़ रुपए सामने आई है। जबकि इसका साइज 10000 वर्ग फुट होने की बात सामने आई है।

प्रयागराज से ताल्लुक रखते है अभिनेता

अमिताभ बच्चन का बर्थप्लेस अयोध्या से बहुत अधिक दूर नहीं है। प्रयागराज से ताल्लुक रखने वाले अमिताभ बच्चन प्रयागराज से अयोध्या की दूरी 5 घंटे से भी कम है। डेवलपर कंपनी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के प्लॉट खरीदने को एक माइलस्टोन बताया है। वहीं कंपनी के हालिया अध्यक्ष अभिनंदन लोढ़ा का कहना है कि वो सरयू के पहले ग्राहक के तौर पर अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हैं और इसे लेकर वो खासा उत्साहित है।

प्रयागराज से इतनी दूरी पर अयोध्या पर प्लॉट

अमिताभ बच्चन ने इतने करोड़ में खरीदा अयोध्या में प्लॉट- अभिनंदन लोढ़ा का कहना है कि द सरयू एन्क्लेव राम मंदिर से करीब 15 मिनट की दूरी पर अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 मिनट की दूरी पर स्थित है। उनका कहना है कि हमारी अयोध्या परियोजना में अभिनेता का निवेश शहर की आर्थिक क्षमता में विश्वास और इसकी आध्यात्मिक विरासत के प्रति सराहना प्रदर्शित करता है। उन्होंने आगे कहा कि अमिताभ का सहयोग इस प्रोजेक्ट को अयोध्या के वैश्विक आध्यात्मिक महत्व के प्रतीक में बदल देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *