एक्सीडेंटल CM नायब सैनी अहंकार में चूर होकर डूम दलित समाज का कर रहे अपमान: रणदीप सुरजेवाला

पवन चोपड़ा, चंडीगढ़। कांग्रेस नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने नवनियुक्त सीएम नायब सिंह सैनी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर सीएम सैनी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नायब सैनी एक एक्सीडेंटल सीएम हैं और अहंकार में चूर होकर डूम दलित समाज का अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिन्हें PA व PS तक लगाने का अधिकार नहीं, क्योंकि अफसर से लेकर मंत्री तक की लिस्ट दिल्ली से आती है, वो बौद्धिक दिवालियेपन का शिकार होकर गाली गलोच कर रहे हैं।

उन्होंने सीएम से तीन सवाल किएः

👉किसान को 8 अक्टूबर से आज तक ₹3,100/क्विंटल धान का भाव क्यों नहीं मिल रहा, जो वादा नायब सैनी व भाजपा ने किया था?
👉 किसान, आढ़ती, मंडी मज़दूर, राईसमिल मालिक की दुर्गति क्यों, ₹2,309/क्विंटल धान का भाव क्यों नहीं मिल रहा, 2.5% आढ़त क्यों नहीं मिल रही?
👉 तीसरा सवाल NHM कर्मचारियों को लेकर था, जो निर्णय अगले दिन ही वापस लेना पड़ा।

मैं मेहनतकश समाज से नाम जोड़कर फक्र महसूस करता हूं : सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि मुझे डूम कहें या किसी और दलित समाज के नाम से पुकारें, मैं मेहनतकश समाज से नाम जोड़ कर फक्र महसूस करता हूं। पर आपकी गालियां मुझे किसान-मजदूर-आढ़ती-गरीब की आवाज उठाने व सरकार को आईना दिखाने को प्रेरित करती रहेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *