दिल्ली में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात, पानी न देने पर रूम पार्टनर की गला घोंटकर की हत्या; फिर पंखे से लटकाया शव

रूम पार्टनर की गला घोंटकर की हत्या

रूम पार्टनर की गला घोंटकर की हत्या- दिल्ली के निहाल विहार में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां पीने का पानी न देने पर रूम पार्टनर ने नाबालिग के साथ मिलकर एक युवक की गला घोटकर हत्या की। इसके बाद आरोपियों ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव के गले में रस्सी बांधकर उसे छत से लटका दिया। मृतक युवक की पहचान यूपी हरदोई निवासी रचित के रूप में हुई है। मृतक रचित के गले पर घोंटने के निशान मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना के बाद से फरार रचित के रूम पार्टनर यूपी के हरदोई निवासी अभिकांत मिश्रा और उसके साथ नाबालिक परिचित को पकड़ लिया है। पुलिस फिलहाल मामले छानबीन कर रही है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया 11 जनवरी को लक्ष्मी पार्क इलाके में एक युवक द्वारा खुदकुशी करने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा युवक का शव पंखे की रॉड से लटका हुआ है। छानबीन के दौरान छत की लंबाई ज्यादा होने और आसपास कोई टूल वगैरह नहीं होने की वजह से पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतार कर उसकी जांच की। इसमें पुलिस को युवक की गर्दन पर निशान मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज किया। मौके पर छानबीन के दौरान मकान मालिक ने बताया कि रचित और उसके दो रूम पार्टनर इलाके में स्थित एक ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं और पुलिस ने पाया की घटना के बाद से ही रचित के दोनों रूम पार्टनर गायब है।

पुलिस की टीम ने आरोपियों को पकड़ा

रूम पार्टनर की गला घोंटकर की हत्या- इसके बाद पुलिस ने रचित के साथ रहने वाले अभिकांत को मोबाइल से संपर्क किया, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद बता रहा था। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया, जिसमें पता चला कि वह हरदोई में मौजूद है। पुलिस की टीम ने वहां दबिश देकर नाबालिक और आरोपी अभयकांत को पकड़ लिया और पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात के समय तीनों शराब नशे में थे और उन लोगों ने मृतक रचित से पानी मांगा था, लेकिन पानी नहीं देने पर उनका झगड़ा हो गया और इस दौरान उन लोगों ने रस्सी से गला घोंटकर रचित की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *