‘आर्टिकल 370’ ने ‘क्रैक’ की हालत बिगाड़ी, दर्शकों के लिए तरस गई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’

'आर्टिकल 370'

हालिया समय में बॉक्स ऑफिस पर मानो नंबर वन बनने की होड़ लगी हुई है। इस समय बड़े पर्दे पर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘आर्टिकल 370’ और ‘क्रैक’ दर्शकों को लुभाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हालिया समय में तीन फिल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। तो चलिए तीनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानते है?

‘क्रैक’ की अब तक की कमाई

आदित्य धर के निर्देशन तले बनी फिल्म विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही सितारों जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म ‘क्रैक’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। हालांकि ये दर्शकों की उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं कर पाई। इसके साथ ही इसकी रफ्तार भी काफी धीमी देखी गई। ‘क्रैक’ की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है। फिल्म ने अपने रिलीज के महज चार दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 9.70 करोड़ रुपए का कारोबार कर पाई है। फिल्म ने पांचवें दिन यानी कि बीते मंगलवार को एक करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इससे टोटल कलेक्शन 10.70 करोड़ रुपए पहुंच गया।

‘आर्टिकल 370’ का कलेक्शन

आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन तले बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का धमाल करने का सिलसिला जारी है। यामी गौतम अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों ने बेशुमार प्यार मिल रहा है। 25 से 35 करोड़ के बजट में तैयार इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस 5.9 करोड़ से ठीक ठाक ओपनिंग की। ‘आर्टिकल 370’ ने अपने रिलीज के महज चार दिन में 26.15 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। फिल्म ने पांचवें दिन यानी कि बीते मंगलवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इससे इसका कुल कलेक्शन 29.40 करोड़ सामने आया है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की की कमाई

अमित जोशी और आराधना शाह ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के माध्यम से दर्शकों के सामने एक अनोखी कहानी परोसी थी। जबकि ये कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। शाहिद कपूर और कृति सेनन अभिनीत रोबोट और इंसान के प्यार के इर्द-गिर्द खूबसूरती से बुनी गई फिल्म ने अपनी रिलीज के 18 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 74.35 करोड़ का बिजनेस किया। बता दें कि फिल्म ने 19वें दिन यानी कि बीते मंगलवार को 75 लाख रुपए का कारोबार किया। इसके बाद इसका कुल कलेक्शन 75.40 करोड़ रुपए हो गया है।

‘फाइटर’ का कलेक्शन

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अभिनीत फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी। अभी भी ये सिनेमाघरों में कब्जा जमाए हुए हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन तले बनी फिल्म ‘फाइटर’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस एरियल एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 दिन में 211.30 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। वहीं 34वें दिन 20 लाख करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस कदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फाइटर का अब तक कुल कलेक्शन 211.50 करोड़ रुपए सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *