वाराणसी जानेवाली फ्लाइट के टॉयलेट पेपर में लिखा था ‘बम’, रोका गया विमान; इमरजेंसी एग्जिट से निकले यात्री

वाराणसी जानेवाली फ्लाइट के टॉयलेट पेपर में लिखा था 'बम'

नई दिल्ली। वाराणसी के लिए उड़ान भरने को तैयार इंडिगो विमान के पायलट को तब विमान का रुख रनवे से हटाकर एयरपोर्ट के सुनसान इलाके की ओर करना पड़ा, जब उन्हें पता चला कि टॉयलेट में किसी ने बम होने की बात कागज पर लिखी है। पायलट ने विमान की रफ्तार को धीमी किया और इसे लेकर आइसोलेशन बे पहुंचे। यहां आननफानन में यात्रियों को इरमजेंसी गेट से बाहर निकलने को कहा गया।

इसके बाद विमान के सभी इमरजेंसी गेट खोल दिए गए और यात्री स्लाइड से नीचे उतरे। विमान में कुल 176 यात्री शामिल थे। पूरी तलाशी के बाद यह सूचना फर्जी निकली। करीब छह घंटे बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की गई और यात्रियों को वाराणसी भेजा गया। मामले की छानबीन की जा रही है।

पायलट ने दिखाई सूझबूझ

वाराणसी के लिए इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 2211 सुबह पांच बजे रनवे पर पहुंची और उड़ान की तैयारी कर रही थी। तभी उन्हें क्रू के सदस्य ने अवगत कराया कि किसी यात्री ने टॉयलेट के अंदर एक कागज का टूकड़ा देखा जिसपर बम@5.30 लिखा हुआ मिला। पायलट ने सूझबूझ दिखाई और विमान की रफ्तार कम करते हुए फौरन एटीसी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पायलट ने रनवे से विमान का रुख आइसोलेशन बे की ओर किया। आननफानन में विमान को आइसोलेशन बे में लाया गया। इस बीच क्रू के सदस्यों ने उदघोषणा कर सभी यात्रियों को कहा कि वे इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकलें।

बम की खबर निकली अफवाह

इसके पहले कि यात्री कुछ समझ पाते विमान आइसोलेशन बे में आकर खड़ी हो गई। विमान के सभी इमरजेंसी एग्जिट खोल दिए गए। इवैक्यूएशन स्लाइड खुल गया। इसके बाद पहले सभी यात्री स्लाइड के सहारे नीचे उतरे, फिर अंत में क्रू के सदस्य नीचे उतरे। करीब सात मिनट का समय विमान से लोगों के बाहर निकलने में लगा। इस बीच सुरक्षाकर्मी व बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और विमान की तलाशी शुरू कर दी। चप्पे चप्पे की तलाशी के बाद बम की सूचना झूठी निकली। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *