दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘चमकीला’ की रिलीज डेट अब सामने आ चुकी है। इसमें पंजाबी सिंगर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी अभिनय करते नजर आएगी। वहीं ये मूवी सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। चलिए जानते हैं कि आप इसको कब और किस प्लेटफार्म पर देख सकेंगे।
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म बेहद जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की जा चुकी है। चमकीला सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की अभिनीत फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने को है। नेटफ्लिक्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी साझा की गई है। वीडियो में दिलजीत दोसांझ के खास लुक की झलक भी देखने को मिली है। वहीं बैकग्राउंड में दिलजीत दोसांज का डायलॉग सुनाई दे रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि एक बात तो उन्हें पता है कि लोग क्या सुनना चाहते हैं और उनको किस चीज में ज्यादा मजा आता है।
इस दिन स्ट्रीम होगी ‘चमकीला’
वहीं नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो को साझा करते हुए बतौर कैप्शन में लिखा- माहौल बन ही जाता था, जब वो छेड़ता था साज, कुछ ऐसा ही था चमकीला का खूबसूरत अंदाज।’ ये मूवी 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने को है। इसी कड़ी में बता दे कि फिल्म की कहानी पंजाब के रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर पूरी तरह आधारित है। वहीं इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है।
दिलचस्प है ‘चमकीला’ फिल्म की कहानी
दिलजीत दोसांझ फिल्म में अमर सिंह चमकीला का रोल अदा करते नजर आएंगे। वहीं फिल्म में परिणीती चोपड़ा अमरजोत कौर की भूमिका निभाएंगी। शायद आपको मालूम होगा कि 8 मार्च 1988 को अमर सिंह चमकीला पत्नी अमरजोत कौर उनके म्यूजिक ब्रांड के तमाम सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। फिल्म में अमर सिंह चमकीला और अमरजोत की पूरी कहानी बखूबी रूप से पेश की गई है