दिल्ली में ठंड के कारण नर्सरी से कक्षा पांच तक के स्कूल बंद, अगले 5 दिनों तक नहीं लगेगी क्लास

दिल्ली में ठंड के कारण नर्सरी से कक्षा पांच तक के स्कूल बंद, अगले 5 दिनों तक नहीं लगेगी क्लास

पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है। ऐसे में छोटे बच्चों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे। दिल्ली में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

वहीं एनसीआर में भी ठंड अपने चरम पर है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके आदेश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिए थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

दिल्ली में ठंड को लेकर येलो अलर्ट

बता दें,रविवार को दिल्ली में सुबह का तापमान थोड़ा कम हुआ तो दृश्यता के स्तर में और सुधार देखने को मिला। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज के लिए ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है। आज का दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे दृश्यता का स्तर 1400 मीटर तक दर्ज किया गया।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन में आसमान साफ रहेगा। कोहरे की हल्की परत के चलते बीच बीच में धूप भी खिली रहेगी। लेकिन ठिठुरन भरी ठंड के हालात बने रहेंगे। अधिकतम तापमान 13 से 14 डिग्री रह सकता है। उधर नए साल के सातवें दिन भी दिल्ली वासियों को प्रदूषित हवा से निजात नहीं मिली। सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 341 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *