नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। काफी विवादों के बाद इसका ट्रेलर आया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से फाइनल सर्टिफिकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी विवाद में रहती हैं। इस कारण वो अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में रही। बीते साल से कई बार रिलीज को लेकर खबरें आईं लेकिन हर बार फिल्म को नकार दिया गया। फिल्म में भिंडरावाले को लेकर कुछ आपत्तिनजक सीन फिल्माए गए थे। इसको लेकर ही पूरा विवाद हुआ था। ऐसे में फाइनली 13 कट्स के साथ मूवी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर मूवी का ट्रेलर जारी किया है। साथ में एक कैप्शन भी लिखा- 1975 का आपातकाल – भारतीय इतिहास में एक निर्णायक अध्याय रहा है। इंदिरा: भारत की सबसे शक्तिशाली महिला थीं, उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदल दिया, लेकिन उनकी इमरजेंसी ने इसे अराजकता में डाल दिया।
फिल्म में कंगना रनौत के अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और सतीश कौशिक भी हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ ही कंगना ने इसका निर्देशन और निर्माण भी खुद किया है।