नई दिल्ली। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा एपिसोड शनिवार को रिलीज हो चुका है। दूसरे एपिसोड में इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने शिरकत की है। शो में दोनों ही क्रिकेटर्स कपिल शर्मा के साथ खुलकर बातें करते दिखे। पहली बार हिटमैन ने वर्ल्डकप 2023 हारने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
कपिल से इंटरव्यू में वर्ल्डकप हार पर रोहित शर्मा ने कहा- फाइनल मैच से दो दिन पहले हम लोग अहमदाबाद में थे। टीम का माहौल काफी अच्छा था। फाइनल की शुरुआत हमारी अच्छी रही थी। शुभमन गिल पहले आउट हो गया। जब आप एक बड़ा खिताबी मुकाबला खेलते हो और पहले बल्लेबाजी की कोशिश करते हो तो आपको बड़ा स्कोर बनाना जरूरी होता है।
अर्चना पूरन सिंह ने किया रोहित का सपोर्ट
उन्होंने कहा कि बड़ा स्कोर बनते रहने से सामने वाली टीम पर प्रेशर बना रहता है। गिल के बाद विराट और मेरा थोड़ा सा एक पार्ट्नरशिप हो गया था। कॉन्फिडेंस था कि हम अच्छा स्कोर खड़ा कर सकेंगे, लेकिन उस दिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला। रोहित शर्मा की बातें सुनकर अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि भले वो मैच हार गए, लेकिन सबका दिल जीत लिया।
कपिल ने रोहित की पत्नी से पूछे ये सवाल
वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्डकप हारने के बाद जनता ने जिस तरह इंडियन टीम को प्यार और सम्मान दिया, उससे वो बेहद सरप्राइज थे, क्योंकि उन्हें लगा था कि मैच हारने के बाद जनता टीम से नाराज होगी। पर ऐसा नहीं हुआ। कपिल शर्मा शो पर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका भी मौजूद थीं। जब उनसे पूछा गया कि जब रोहित आउट होते हैं, तो वो क्या करती हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं अपने बाकी दोस्तों को सपोर्ट करती हूं।