नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जंतर-मंतर पर सामूहिक उपवास शुरू हो गया। मंच पर आप के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय, मंत्री आतिशी, राज्यसभा सांसद महापौर शैली ओबेराय सहित अनेक विधायक मंच पर मौजूद हैं। मंच से गांधी के भजन हो रहे हैं। मंच पर डॉ अंबेडकर और बलिदानी भगत सिंह के बीच में महात्मा गांधी की भी फोटो लगाई गई है।
गांधी जी के दिखाए रास्ते पर AAP: दिलीप पांडेय
आप विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि बापू ने आंदोलन की लड़ाई में 18 बार उपवास किए। बापू ने 1943 में 21 दिन का भी उपवास किया था। उस उपवास की धमक पूरे देश में सुनाई दी थी। उस उपवास ने अंग्रेजों को हिला कर रख दिया था। बापू ने गैर कानूनी गिरफ्तारी के विरोध में उपवास किया था उसी तरह आज हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैर कानूनी गिरफ्तारी उपवास कर रहे हैं।
केजरीवाल ईमानदार थे और रहेंगे: संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा- ईडी, सीबीआई कह रही है कि शराब घोटाला हुआ है। मैं कहता हूं कि मगर पैसा आप में नही भाजपा में गया है। कथित शराब घोटाले के आरोपी शरथ चंद रेड्डी ने भाजपा को 60 करोड़ दिया है। यह बात साबित हो चुकी है, फिर इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नही हो रही है।इस मामले में आप के खिलाफ कही कोई मनी ट्रेल नही है। मगर गिरफ्तार आप के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री हो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ईमानदार थे, ईमानदार हैं और ईमानदार रहेंगे।
नीतीश कुमार ने सही नहीं किया: संजय सिंह
वहीं जंतर-मंतर पर जाने से पहले संजय सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पलटने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह दुखद था। नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन से आते हैं। वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण के साथ रहे हैं। वह (नीतीश कुमार) इसी तरह पाला बदलते रहे। बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। बिहार की जनता ने संपूर्ण क्रांति का नारा देने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण का समर्थन किया, वे (लोग) नीतीश कुमार का समर्थन नहीं करेंगे।”