‘ममता बनर्जी को ‘दीदी’ कहना बंद करें, अब वह ‘आंटी’ बन गई है’, बंगाल की CM ममता बनर्जी पर सुवेंदु अधिकारी का तीखा हमला

'ममता बनर्जी

बंगाल की पूरी सियासत संदेशखाली के ईर्दगिर्द भटक रही है, जहां एक तरफ सत्ता पक्ष भाजपा पर प्रदेश में माहौल खराब करने का आरोप लगा रही है। वहीं तमाम विपक्षी दल राज्य में कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने की बात कह रहे हैं ,पश्चिम बंगाल के सियासत संदेशखाली सियासी जंग का मैदान बना हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता द्वारा एक अधिकारी को कथिक “खालिस्तानी” कहने का विवाद गहरा गया है।

‘सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को कहा आंटी’

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से गैंगरेप और उत्पीड़न के कई मामले सामने आने के बाद से ही राज्य भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी को ‘दीदी’ कहना बंद करें। अब ‘आंटी’ (चाचा) बन गई है, अगर हिंदी में कहे तो बुआ। यह ‘बुआ-भतीजी’ की सरकार है। वह दीदी नहीं है, क्योंकि दीदी नाम के साथ एक मानवता की भावना आती है, लेकिन ममता बनर्जी एक क्रूर महिला है। मैंने उन्हें विधानसभा में चुनाव के दौरान नंदीग्राम में हराया था और उस दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ 42 मामले दर्ज कराए थे, वहां एक क्रूर महिला है।

आखिर क्या है संदेशखाली विवाद जानिए

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में ‘डबल’ इंजन सरकार बनाने और राज्य में ममता बनर्जी सरकार के शासन को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है। सुरेंद्र अधिकारी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू में पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर एक पैनल चर्चा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली ब्लॉक में इन दिनों भारी विरोध का प्रदर्शन चल रहा है, क्योंकि गांव की महिलाओं ने बीते दिनों यह आरोप लगाए थे कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया है और कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर गैंगरेप और यौन शोषण के भी आरोप लगाए थे।

इसे लेकर संदेशखाली में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है और इस प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता भी संदेशखाली में प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां शाहजहां शेख राशन घोटाले में आरोपी हैं और बीते पिछले दिनों ईडी टीम पर हुए हमले में भी शाहजहां शेख आरोपी हैं। वह बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीतिक करने का आरोप लगाया है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *