गृह मंत्रालय ने पांच सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में 24,000 कर्मियों की ‘प्रतिनियुक्ति रिजर्व’ को दी मंजूरी, जानें क्या होंगे फायदे

गृह मंत्रालय

केंद्र सरकार ने विभिन्न फोर्सेज में बेहतर पदोन्नति के अवसर और कर्मियों की नई भर्ती और विभिन्न आंतरिक सुरक्षा कार्यों के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, सरकार ने 21 फरवरी को पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स के भीतर लगभग 24 हजार कर्मियों के ‘प्रतिनियुक्ति रिजर्व’ को मंजूरी दी है।

गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश

गृह मंत्रालय ने 21 फरवरी को CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB, और असम राइफल में 23,958 प्रतिनियुक्ति रिजर्व के लिए एक आदेश जारी किया। अधिकारियों के अनुसार, इससे भारतीय सेनाओं की ताकत बढ़ेगी और प्रमोशन का दायरा भी बढ़ेगा। इसमें कुल 23,958 पद हैं, जिनमें से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 6,733 पद हैं। इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 5,765 पद, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 4,764 पद, सशस्त्र सीमा बल (SSB) के लिए 2,669 पद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के लिए 2,298 पद और असम राइफल्स को 1,729 पद मिले हैं।

सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

चुनाव आयोग ने रेलवे बोर्ड को आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों के लिए तैनात किए जा रहे 3.4 लाख से अधिक सुरक्षा कर्मियों की ट्रेन से सुचारू और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। यह निर्देश पूर्व में सुरक्षा कर्मियों के ड्यूटी वाले स्थानों पर देरी से न पहुंचने के लिए दिए गए हैं। इससे पहले आयोग ने एक निर्देश में रेलवे से 24 घंटे संचालित होने वाला एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की मांग की है।

यह अगले कुछ महीनों में केंद्रीय सशस्त्र बल (CAPF) की कमियों कि देशभर में आवाजाही की निगरानी करेगा और कोच में पंखे और एयर कंडिशनिंग के साथ ही भोजन और मार्ग पर पड़ने वाले स्टेशनों पर चिकित्सा सुविधा, समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम करेगा। आयोग ने यह भी कहा कि चुनाव के उद्देश्य से CAPF और विभिन्न राज्यों से बुलाई गए पुलिस बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती आवश्यक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *