प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएंगे जम्मू, देश को देंगे 30,500 करोड रुपए की सौगात; जानें क्या रहेगा उनका कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएंगे जम्मू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएंगे जम्मू- पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। जहां वह जम्मू-कश्मीर को करोड़ों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 30,500 करोड रुपए की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए आज यानी मंगलवार को जम्मू का दौरा करेंगे।

PMO ने एक बयान में कहा कि आज पीएम मोदी जम्मू कश्मीर में भर्ती हुए लगभग 1500 नये सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे और विकसित भारत और विकसित जम्मू कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं को लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे।

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में आज बनिहाल-खारी-सुम्बर- संगलदान (48km) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 km) के बीच नई रेलवे लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मोदी आज घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच रेल सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग टी-50 (12.77 km) खारी-सुम्बर के बीच इसी हिस्से में स्थित है। रेल परियोजनाएं कनेक्टिविटी में सुधार करेंगे और पर्यावरणीय स्थिरता और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगे।

पीएम मोदी इन संस्थानो का भी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएंगे जम्मू- पीएम नरेंद्र मोदी देश में भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम जम्मू और आईआईएम बौद्धगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन करेंगे। जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए पीएम मोदी व्यापक, गुणवत्तापूर्ण, समावेशी तृतीयक, देखभाल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और विजयपुर (सांबा) जम्मू का उद्घाटन करेंगे। इस संस्थान का शिलान्यास भी पीएम मोदी द्वारा फरवरी 2019 में किया गया था। इसे केंद्रीय क्षेत्र की योजना “प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा” योजना के तहत स्थापित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *