जम्मू-कश्मीर के कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर एक रुकी हुई मालगाड़ी अचानक चलने लगी। दरअसल, यह मालगाड़ी ठहरी हुई थी और ढलान वाला हिस्सा था, जिसके कारण यह मालगाड़ी कठुआ से पंजाब के पठानकोट की तरफ 70-80 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने लगी और जब लोगों ने यह देखा तो हड़कंप मच गया।
बिना ड्राइवर के ही चलने लगी मालगाड़ी
जब इस बात की जानकारी रेलवे अधिकारियों को मिली। इसके बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत भरी खबर यह है कि सूचना मिलने ही मालगाड़ी को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास मालगाड़ी को रोका गया। इस प्रकार एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन अगर समय रहते मालगाड़ी को नहीं रोका गया होता, तो कई बड़ा हादसा जरूर हो सकता था। वहीं, इस लापरवाही को लेकर ‘प्रशासन’ और उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।
जांच के दिए आदेश
वहीं इस बड़ी लापरवाही को लेकर जम्मू डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यह मालगाड़ी जम्मू-कश्मीर से पंजाब की तरफ जा रही थी और बिना ड्राइवर के दौड़ने वाली मालगाड़ी का वीडियो भी सामने आया है।
70 किमी तक बिना ड्राइवर के दौड़ी रही मालगाड़ी
जम्मू डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर के अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कठुआ स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर ढलान के कारण बिना लोको पायलट के चलने लगी और यह मालगाड़ी रविवार सुबह कठुआ से लेकर होशियारपुर पंजाब के डसूहा तक 70 किलोमीटर तक बिना लोको पायलट के दौड़ रही थी। लेकिन सूचना मिलती ही मालगाड़ी को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।