नई दिल्ली। पूर्णिया पुलिस कांग्रेस नेता पप्पू यादव के आवास पर गुरुवार शाम को छापेमारी करने पहुंची। सदर डीएसपी पुष्कर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस टीम ने पप्पू यादव के वाहनों के कागजात के बारे में पूछताछ की। पुलिस लगभग एक घंटे से पप्पू यादव के घर पर पूछताछ और तहकीकात कर रही है। पप्पू यादव भी अपने आवास पर मौजूद हैं। बता दें, वह निर्दलीय मैदान में हैं।
पप्पू यादव ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया- कितना नीचे गिरेगी सरकार। पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है। छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया।
कितना नीचे गिरेगी सरकार
पूर्णिया के बेटे को और कितना
परेशान करेगी? जनता जवाब देगी!बीजेपी-जदयू की सरकार का
हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की
सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है।
छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया। pic.twitter.com/NkSklcgboH— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 11, 2024
पुलिस ने बताया- सामान्य जांच की गई
वहीं पूर्णिया के एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि यह एक सामान्य जांच अभियान था। इसमें सारे वाहनों के कागजात ले लिए गए हैं। सिंगल विंडो में इससे संबंधित आवेदन पड़ा है या नहीं, इसकी जांच सदर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम करायी जाएगी और फिर वरीय अधिकारी के स्तर से कोई कार्रवाई होगी।
निर्दलीय ताल ठोक रहे पप्पू यादव
बता दें, इंडिया गठबंधन की तरफ से पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में गई। इसके कारण जदयू में आरजेडी में शामिल हुई बीमा भारती को यहां से उतारा गया। वहीं अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने के बाद वह यहां से उतरना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि वह पूर्णिया में ही रहना और मरना पसंद करेंगे। बीमा भारती को टिकट मिलने के बाद पप्पू यादव ने यहां से निर्दलीय ही पर्चा भरा है।