पाकिस्तान को हराकर भारत ने रचा इतिहास, ऐसा करनेवाला पहला देश बना; बाबर सेना के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

पाकिस्तान को हराकर भारत ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को इतिहास रच दिया। टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया है। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी। तब ऐसा लगा कि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को जीत दिला दी। यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 मैचों में 120 रन से छोटे स्कोर को डिफेंड किया। यह टी20 वर्ल्ड कप में भी सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करने का संयुक्त रिकॉर्ड है। श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2014 में एक बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन के लक्ष्य का बचाव कर चुकी है।

एक टीम पर सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड

यह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सातवीं जीत है। इनमें एक जीत बॉलआउट की भी शामिल है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टाई होने के बाद हुआ था। इसके साथ ही भारत टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक विरोधी को 7 बार हराने वाला पहला देश बन गया है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं। पाकिस्तान की टीम इनमें से सिर्फ एक मैच जीत सकी है।

पाकिस्तान की यह दूसरी हार

भारत यह मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर आ गया है। पाकिस्तान की यह दूसरी हार है। पाकिस्तानी टीम अमेरिका से पहले ही हार चुकी है। दो हार के बाद उसका सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। अमेरिका 4 अंक के साथ दूसरे और कनाडा (2) तीसरे नंबर पर है। आयरलैंड (0) की टीम पाकिस्तान की तरह एक भी मैच नहीं जीती है और पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *