नई दिल्ली। रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीत ली है। मंगलवार को भारत ने कानपुर टेस्ट मैच भी जीत लिया। बांग्लादेश ने अंतिम दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 95 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वहीं टीम इंडिया ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में रौंदकर घर में बनाया रिकॉर्ड भी अजेय रखा है।
दरअसल, टीम इंडिया पिछली 18 सीरीज से घर में अपराजेय रही है। वहीं बांग्लादेश की टीम कभी भी भारत से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने पहली पारी में 233 पर सिमट गई। वहीं भारतीय टीम ने अपनी पारी 9 विकेट खोकर 285 रन पर घोषित की। फिर बांग्लादेशी की टीम अपनी दूसरी पारी में भी कुछ कमाल नहीं कर पाई और महज 146 रन पर सिमट गई।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने यशस्वी जायसवाल
इसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 3 विकेट खोकर पा लिया। भारत के रनचेज में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। यशस्वी ने पहली पारी में भी 71 रनों की शानदार पारी खेली थी। रविचंद्रन अश्विन को 11 विकेट और 114 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।
भारत ने घर में जीती 18 टेस्ट सीरीज
भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती। इस मामले में दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है, जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है। उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती। जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी।