भारत सरकार– साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सुनने और पढ़ने को मिलते हैं और ऐसे साइबर फ्रॉड से भोले-भाले भारतीय लोगों को बचाने के लिए गृह मंत्रालय से एक अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट एक साइबर क्राइम को लेकर है, जो चोरी छुपे लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। दरअसल MHA के साइबर विंग ने साइबर क्रिमिनल का सबसे लेटेस्ट तरीका पकड़ा है। इसमें आम लोगों को पता भी नहीं चलता है कि उनका बैंक अकाउंट तक जीरो हो जाता है। इसमें हैकर्स आपको हैकिंग से छुटकारा दिलाने का वादा करते हैं, लेकिन वह असल में साइबर क्राइम की शुरुआत करते हैं।
आम लोगों को ठगने की तकनीक
MHA के बताए गए इस तरीके में स्कैमर्स भोले भाले आम लोगों को कॉल करते हैं। मंत्रालय ने बताया कि अगर कोई कहे कि आपका फोन हैक हो गया है, और अब फोन बंद हो जाएगा। इतना ही नहीं यह कहे कि *401#9818×××××6 डायल करें, तो हो जाएं सावधान, क्योंकि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जैसे ही भोले भाले स्मार्टफोन यूजर्स *401# दबाने के बाद किसी का कांटेक्ट नंबर डायल करेंगे, तो इससे आपके सारे मैसेज और कॉल उस कॉन्टैक्ट नंबर के पास जाने लगेंगे, जिन्हें अपने डायल किया है।
OTP का भी एक्सेस
स्कैमर्स एक बार ओटीपी का एक्सेस लेने के बाद आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस तक खाली कर सकते हैं। साइबर क्रिमिनल या फिर हैकर्स इसकी मदद से आपके सीक्रेट्स कॉल भी सुन सकते हैं, इससे आपके सीक्रेट्स बाहर लीक हो सकते हैं।
साइबर फ्रॉड होने पर कहां करें शिकायत
भारत सरकार- अगर आपके साथ भी साइबर फ्रॉड हो जाता है, तो इससे बचाव के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं। इसके बाद आप अपनी पूरी बात बताएं और इस संबंध में वहां आपकी मदद करेंगे।