साउथ के टैलेंटेड एक्टर यश अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। हालिया समय में यश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसमें अभिनेता एक लोकल दुकान से अपनी पत्नी के लिए कैंडी खरीदते दिख रहे हैं। यश के सोशल मीडिया पर लाखों की तादाद में फैन है। इन्हें सोशल मीडिया पर बेहद तवज्जो मिलती है। यश ने अपने शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। हालिया समय में सोशल मीडिया पर अभिनेता की चंद फोटो वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया यश की एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों पर गौर करें तो यश एक लोकल स्ट्रीट दुकान पर अपनी पत्नी राधिका के लिए कैंडी खरीदते दिख रहे हैं। असल में ये हाल में ही चित्रापुर मथ पहुंचे हुए थे। इस बीच उनके साथ उनकी पत्नी राधिका पंडित भी मौजूद थी। पत्नी को स्पेशल महसूस करने के लिए उन्होंने उनकी फेवरेट कैंडी लेने निकल पड़े। एक्टर ने एक लोकल शॉप से ही राधिका के लिए उनकी मनपसंद कैंडी खरीदी थी।
फैन ने साझा की थी ये खासा फोटो
इसी बीच उनके एक फैंस ने उन्हें कैप्चर किया और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दी। इस तस्वीर में यश दुकान के बाहर खड़े दिखे और वहीं स्टूल पर उनकी पत्नी भी बैठी नजर आई। पत्नी पर इस कदर के प्यार लुटाता देखकर फैंस अभिनेता पर फिदा हो गए। उनको एक्टर का ये अंदाज बेहद पसंद आया।
यश के फिल्मी प्रोजेक्ट
यश के हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो यश को लास्ट टाइम प्रशांत नील की एक्शन फिल्म एक ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, अनुष्का शेट्टी, प्रकाश राज जैसे बड़े सितारे शामिल थे। ये फिल्म 2022 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड शानदार बिजनेस किया था। ये सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।