नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की पांचवी जीत दर्ज की। LSG के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शानदार शतक लगाया। वहीं CSK के लिए दीपक चाहर, मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट झटके। इससे पहले, रितुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रन बनाए और शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली। इस कारण सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 210/4 रन बनाए।
सीएसके ने टी20 में सबसे ज्यादा 200 से ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरे रितुराज गायकवाड़ ने शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके IPL करियर का दूसरा शतक रहा, जिसे उन्होंने महज 56 गेंदों में पूरा किया।
शिवम दुबे ने पूरे किए 1000 रन
जवाब में LSG ने मार्कस स्टोइनिस (124 नाबाद) और निकोलस पूरन (16) की पारियों के दम पर 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। CSK की यह इस सीजन चौथी हार है। CSK के लिए दुबे ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंदों में अपने IPL करियर का 9वां और इस संस्करण का तीसरा अर्धशतक जड़ा। पारी का 48वां रन बनाते ही उनके CSK के लिए 1,000 रन पूरे हो गए।