नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में भारी भूस्खलन के कारण एक प्रमुख राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया है, जिससे चीन की सीमा से लगे जिले दिबांग घाटी से सड़क संपर्क बाधित हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर हुनली और अनिनी के बीच भारी भूस्खलन हुआ।
राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत के लिए संसाधन जुटाए हैं। वर्तमान में भोजन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। एनएच-33 जिलेवासियों और सेना के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है। राज्य सरकार ने एक यात्रा परामर्श जारी किया है और कहा है कि बहाली प्रक्रिया में कम से कम तीन दिन लगेंगे।
चीन अरुणाचल के हिस्सों पर जताता है दावा
बता दें, अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन और भारत में तनातनी देखी जाती है। हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों का नाम बदल दिया और उसे जारी किया। इसपर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया था और कहा था कि नाम बदलने से वास्तविकता नहीं बदल जाती। बता दें, चीन अरुणाचल के कई हिस्सों पर अपना दावा जताता रहा है।