प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की जो 2024-25 में लॉन्च होने वाले भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम ‘गगनयान’ का हिस्सा होंगे। भारतीय वायु सेना के चुने गए चार पायलट ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला हैं। चारों अंतरिक्ष यात्रियों को रूस के यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षित किया गया था।
केरल के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन की प्रगति की समीक्षा की और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में नामित अंतरिक्ष यात्रियों को ‘अंतरिक्ष यात्री पंख’ प्रदान किए। गगनयान मिशन भारत का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम है, जिसके लिए विभिन्न इसरो केंद्रों पर व्यापक तैयारी चल रही है। पीएम मोदी ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में अपने संबोधन में कहा, “अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की सफलता देश की युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक स्वभाव के बीज बो रही है।”
तीन दिनों की होगी यह यात्रा
पीएम मोदी ने कहा, “भारत दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है, वहीं देश का गगनयान भी हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है।” वहीं इसरो के अनुसार, गगनयान परियोजना में तीन सदस्यों के दल को तीन दिनों के मिशन के लिए 400 किमी की कक्षा में लॉन्च करके और भारतीय समुद्री जल में उतारकर उन्हें सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाना शामिल है।