Paytm App 29 फरवरी के बाद बंद होगा या नहीं? RBI ने दिया बड़ा अपडेट

Paytm App

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 31 जनवरी को एक बड़ा फैसला लिया। रिजर्व बैंक ने इसके तहत पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसपर बैन लगा दिया। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को RBI ने किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने के निर्देश दिए है। जो यूजर ऐसे में पेटीएम के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे, उनकी समस्या बढ़ गई है। लोगों के मन में फिलहाल कई तरह के सवाल हैं। बता दें कि कई लोग Paytm Payments Bank और Paytm App को एक ही समझ रहे हैं।

वहीं, कई लोग कन्फ्यूज हैं कि RBI के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगने के कारण क्या पेटीएम ऐप भी 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगा? इसको लेकर अब आरबीआई का बड़ा बयान सामने आया है।

आरबीआई ने साफ तौर पर बताया है कि पेटीएम ऐप 29 फरवरी के बाद बंद नहीं होगा। गुरुवार को RBI ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL)के खिलाफ नियामकीय कार्रवाई हुई है एवं इससे पेटीएम ऐप (Paytm App) प्रभावित नहीं होगा। मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने कहा, ‘एक स्पष्टीकरण देना है, यह विशेष कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ है एवं पेटीएम ऐप के साथ इसे न जोड़ें। इस कार्रवाई का पेटीएम ऐप पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।’

पेटीएम वॉलेट के साथ दूसरे बैंक साझेदारी!

यह पूछने पर कि क्या पेटीएम वॉलेट के साथ दूसरे बैंक साझेदारी कर सकते हैं, इस पर उन्होंने बताया कि यह एक व्यावसायिक निर्णय है और अपने डायरेक्टर बैंक से मंजूरी प्राप्त नीति के अनुरूप बैंको को जरूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें अगर साझेदारी करनी है, तो वे जरूरी प्रक्रिया को पूरा करेंगे।’

Paytm UPI का इस्तेमाल भी कर पाएंगे

बता दें कि आपके जो पैसे पेटीएम बैंक अकाउंट में जमा हैं। वो आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगने के बावजूद खर्च कर सकते हैं। आप इसके अलावा पहले की तरह Paytm UPI का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। किन्तु Paytm Bank से जुड़ी सर्विस पेटीएम वॉलेट और फास्टैग जैसी सुविधा आपको नहीं मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *