नेटफ्लिक्स ने हटाई नयनतारा की ‘अन्‍नपूर्णी’ फिल्म, इस वजह से विवादों में आई; कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

नेटफ्लिक्स ने हटाई नयनतारा की 'अन्‍नपूर्णी' फिल्म

नेटफ्लिक्स ने हटाई नयनतारा की ‘अन्‍नपूर्णी’ फिल्म– साउथ सिनेमा की सुपरहिट अदाकारा नयनतारा आजकल विवादों में काफी छाई हुई है। इसकी वजह उनकी अभिनीत फिल्म ‘अन्‍नपूर्णी’ है, जो कि 1 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी थी। इसे अब यहां से हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इसी के चलते कई लोगों की धार्मिक भावनाएं बेहद आहत हुई है।

1 दिसंबर को रिलीज हुई थी

साउथ की साउथ की मशहूर अदाकारा नयनतारा ने बॉलीवुड में भी अभिनय किया है। हालिया समय में उनकी अभिनीत फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक और जहां नयनतारा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है तो वहीं दूसरी ओर नेटफ्लिक्स से एक्ट्रेस की फिल्म को हटा दिया गया है।

बता दें कि नयनतारा की अन्नपूर्णी 1 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। उसके बाद अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। फिल्म के रिलीज होने के करीब 1 महीने बाद देश भर में फिल्म को लेकर जमकर बवाल शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि इस फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है ।इसी के चलते लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

विवाद होने ही वजह

गौरतलब कि फिल्म में भगवान राम श्रीराम को मांस खाने वाला बताया गया है। इसी के चलते मूवी लगातार विवादों में घिरी हुई है। निलेश कृष्णा द्वारा निर्देशित ‘अन्नपूर्णी’ में नयनतारा ने अन्नपूर्णी का रोल अदा किया है। फिल्म में अन्नपूर्णी एक ऐसी लड़की है, जोकि एक पुजारी की बेटी है और वो बचपन से ही शेफ बनने की चाह रखती है।

फिल्म के एक दृश्य में दिखाया गया है कि ट्रेनिंग के बीच अन्नपूर्णी किचन नही काट पाती है और वो बेहोश होकर गिर जाती है। लिहाजा फरहान उन्हें समझाते हुए रामायण के उदाहरण पेश करते हैं और कहते हैं कि वाल्मीकि ने रामायण में बताया है कि जब वन में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को भूख लगी थी तो उन्होंने जानवरों को मार आहार किया है। रामायण में भी जिक्र है तो उन लोगों ने मांशाहार खाया है।

इनके खिलाफ हुई FIR दर्ज

नयनतारा के अलावा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल के खिलाफ बाकायदा केस दर्ज कर दिया गया है। जबलपुर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ एक हिंदूवादी संगठन ने एफआईआर दर्ज कराई है।

नयनतारा की बॉलीवुड फिल्में

नेटफ्लिक्स ने हटाई नयनतारा की ‘अन्‍नपूर्णी’ फिल्म- आपको मालूम होगा कि बीते साल नयनतारा शाहरुख खान की फिल्म जवान में अभिनय करते नजर आई थी। जवान के बाद एक्ट्रेस की अगली फिल्म का जिक्र करे तो ये संजय लीला भंसाली का फिल्मी प्रोजेक्ट बैजू बावरा है। इसमें अभिनेत्री महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *