नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ सोमवार को एक मामला दर्ज किया गया। दरअसल, एक व्यवसायी ने उन पर जबरन वसूली की कोशिश करने का आरोप लगाया। पूर्णिया जिले में पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पप्पू यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में फर्निशिंग का व्यवसाय चलाने वाले शिकायतकर्ता को 4 जून को वोटों की गिनती के समय अपने आवास पर बुलाया और उससे एक करोड़ रुपये मांगे।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पप्पू यादव ने पहले 2021 और 2023 में इसी तरह की मांग की थी। उनकीमांग पूरी नहीं होने पर उन्हें (व्यवसायी को) जान से मारने की धमकी दी और चेतावनी दी कि उन्हें अगले पांच वर्षों तक सांसद से निपटना होगा। शिकायत के आधार पर मुफस्सिल थाने में सांसद और उनके करीबी अमित यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है।
पप्पू यादव ने विरोधियों की साजिश बताया
दूसरी ओर, पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद ने आरोप को गलत करार दिया और इसे उन लोगों द्वारा रची गई साजिश बताया जो उनके ‘बढ़ते प्रभाव’ से ‘परेशान’ हैं। उन्होंने कहा, “हम एक अधिकारी और (मेरे) विरोधियों द्वारा रची गई इस साजिश का पूरी तरह से पर्दाफाश करेंगे। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उसे फांसी दी जानी चाहिए।”
24 हजार से अधिक मतों से मिली जीत
हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने पूर्णिया सीट से दो बार के जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा पर 23,847 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। यादव को 5.67 लाख से अधिक वोट मिले, जबकि कुशवाहा को 5.43 लाख वोट मिले।