नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में भारतीय वायु सेना का एक जवान शहीद हो गया। इस कारण इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। दरअसल, विपक्ष के दो नेताओं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राष्ट्रीय जनता दल के तेज प्रताप यादव ने 2019 के पुलवामा हमले के साथ इसकी तुलना की है, जिसमें 40 सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवान मारे गए थे। उनका कहना है कि यह हमला भाजपा को जीत दिलाने का एक स्टंट भी है।
चन्नी ने जालंधर में चुनाव प्रचार करते हुए कहा, “ये सभी स्टंट हैं और आतंकवादी हमले नहीं हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। भाजपा लोगों और शवों के जीवन के साथ खेल रही है।” उन्होंने 2019 के पुलवामा हमले की ओर इशारा करते हुए कहा, “ये हमले वास्तव में नहीं हो रहे हैं, बल्कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए हैं। जब भी चुनाव होते हैं, तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं, जैसा कि पिछली बार हुआ था।”
तेज प्रताप यादव कहा- पीएम के कारण जवान शहीद
पटना में तेज प्रताप यादव ने भी इसी तरह की बात कही। उन्होंने कहा, “जब भी चुनाव आते हैं, पुलवामा और आतंकवादी हमले होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण हमारे सैनिक शहीद हुए।”
घटिया बयान: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “यह एक घटिया बयान है। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।” उन्होंने कहा, “सेना को मजबूत करने के बजाय उन्होंने 10 साल तक दलाली की। पुलवामा के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। संसद हमले के आरोपियों की फांसी रोकने के लिए इन लोगों ने दोपहर 2:30 बजे सुनवाई की। लोग यह नहीं भूलेंगे।