राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर PM मोदी ने कहा- डरो मत, भागो मत, प्रियंका गांधी बोलीं- सेवा की राजनीति वापस लाएंगे

राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर PM मोदी ने कहा- डरो मत

नई दिल्ली। राहुल गांधी के रायबरेली सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर भाजपा ने तंज कसना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं- डरो मत। मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत, भागो मत। आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है।”

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “हम अमेठी में एक बार फिर सच्चाई और सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते हैं। हम जनता के बल पर चुनाव लड़ेंगे। अब मौका आ गया है कि हम सब इस पूरे देश में एक संदेश दें कि हम सेवा की राजनीति वापस चाहते हैं। ये आपका चुनाव है, आप लड़ेंगे, आप जिताएंगे।

केएल शर्मा जरूर जीतेंगे: प्रियंका गांधी

वहीं, अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा की उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा चुनाव (उम्मीदवार का) है। केएल शर्मा बहुत समय से अमेठी को संभाल रहे हैं। अमेठी के हर गांव और हर गली को वे जानते हैं। हमें उम्मीद है कि वह जरूर जीतेंगे।”

ये भी पढ़ेंः कौन हैं केएल शर्मा, जिन पर कांग्रेस ने जताया भरोसा; स्मृति ईरानी के खिलाफ ठोकेंगे ताल

हम सब चाहते थे कि गांधी परिवार यूपी न छोड़े: संजय राउत

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “राहुल गांधी वायनाड से लड़ते हैं और जीतते हैं, लेकिन हम सब की इच्छा थी कि गांधी परिवार से कोई न कोई उत्तर प्रदेश से लड़ना चाहिए। इंदिरा गांधी के समय से पूरा नेहरू परिवार रायबरेली से लड़ता आया है, ये एक परंपरा है। अमेठी तो कोई भी जीत जाएगा। इस बार स्मृति ईरानी लोकसभा नहीं जा रही हैं। केएल शर्मा जा रहे हैं।”

केएल शर्मा अमेठी को जानते हैं: प्रमोद तिवारी

वहीं, रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा की उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “वे (किशोरी लाल शर्मा) अमेठी में एक-एक घर, एक-एक कार्यकर्ता और एक-एक परिवार को जानते हैं। परंपरागत रूप से रायबरेली से परिवार के वरिष्ठ सदस्य को चुनाव लड़ाया जाता है। इस समय कांग्रेस में हमारे कोई सर्वोच्च नेता हैं तो वो राहुल गांधी हैं। इसलिए वे अमेठी से यहां आ गए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *