पैट कमिंस -ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल) ने साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम की घोषणा कर दी है और ICC ने इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस को प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं मिली है। इस टीम में भारत के 6 खिलाड़ी हैं।
इस टीम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो खिलाड़ी जबकि न्यूजीलैंड का एक खिलाड़ी शामिल है। 2023 के वनडे विश्व कप फाइनल में खेलने वाले 8 खिलाड़ी इस टीम में है और ये खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। प्लेइंग-11 में पाकिस्तान, इंग्लैंड, और श्रीलंका जैसी बड़ी-बड़ी टीमों का कोई भी खिलाड़ी नहीं है।
टीम में कौन-कौन है शामिल
कप्तान रोहित शर्मा के अलावा इस टीम में ओपनर शुभमन गिल को शामिल किया गया है। इसके अलावा विराट कोहली को मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं टीम इंडिया के तीन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में हैं। इसमें दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर गेंदबाज शामिल है। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज इस टीम में शामिल हैं, जबकि कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और एडम जाम्पा भी प्लेइंग इलेवन में हैं। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक टीम में विकेटकीपर होंगे और इसके अलावा मार्को यानसेन को भी शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी प्लेईंग-11 में शामिल हैं।
ICC की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम 2023
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ट्रेविस हेड, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, एडम जाम्पा, मार्को यानसेन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
कमिंस के बदले रोहित को कमान क्यों?
ICC ने साल 2023 के सर्वश्रेष्ठ वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा को देने का फैसला किया है, जबकि वनडे वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टीम का हिस्सा भी नहीं है। दरअसल, ICC की टीम में साल भर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का पैमाना बनाया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने पिछले साल सिर्फ 13 मैच ही खेले, जिसमें उनके नाम 17 विकेट थे। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो 27 मुकाबला खेल कर 1255 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 9 अर्थशतकीय पारी देखने को मिली।