पीएम मोदी आज बिहार में करेंगे चुनावी रैली, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूछे 10 सवालों के जवाब

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे 10 सवालों के जवाब

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। रविवार को वह बिहार के दौरे पर रहेंगे और नवादा जिले में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रह सकते हैं। वहीं इस रैली के मद्देनजर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने पीएम से 10 सवालों के जवाब देने को कहा है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- आज आदरणीय प्रधानमंत्री की बिहार के नवादा में रैली होनेवाली है। इस होने वाली रैली को लेकर बिहारवासियों में उत्सुकता और उम्मीद है कि मोदी जी आज प्रदेशवासियों को भाषण में इन 10 सवालों का जवाब जरूर देंगे। ये 10 सवाल निम्न हैं:

1. वो BJP के इंस्टीट्यूशनल, आर्गेनाइज्ड और सिस्टमैटिक करप्शन को छुपाने के लिए हमेशा विपक्ष और विपक्षी नेताओं को ही भ्रष्टाचारी तथा घोटालेबाज क्यों बताते रहते है?

2. पीएम बताएंगे कि कैसे विपक्ष के सभी कथित भ्रष्टाचारी नेताओं ने सीबीआई/ईडी/आईटी की मदद से बीजेपी ज्वाइन की?

3. पीएम बताएंगे कि कैसे और क्यों कथित विपक्षी भ्रष्टाचारी कमल छाप साबुन से नहाने एवं नारंगी वाशिंग मशीन में धुलने के बाद बेईमान,भ्रष्ट और नकारे से ईमानदार, कर्मठ व सुयोग्य बन सभी केसों से बरी हो जाते है?

4. पीएम बताएंगे कि जांच एजेंसियों की मदद एवं छापे के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए कैसे और क्यों बड़ी कम्पनियां हजारों करोड़ रुपए बीजेपी के खाते में डालती है?

5. पीएम बताएंगे की कोई भी विपक्षी नेता कितना भी ईमानदार, नौकरीदाता, समतावादी, लोकतांत्रिक, लोकप्रिय, सच्चा, अच्छा और परिणाम उन्मुखी हो लेकिन प्रधानमंत्री जी उसे बेइमान, भ्रष्ट, निकम्मा और बुरा क्यों बताते रहते है?

6. पीएम बताएंगे की क्यों बीजेपी ने देश में सबसे अधिक परिवारवादी नेताओं को टिकटें दी है?

7. पीएम बतायेंगे कि क्यों जाँच एजेंसियां बीजेपी नेताओं के घर छापा नहीं मारती? BJP नेताओं की जांच क्यों नहीं होती?

8. पीएम बताएंगे कि बीजेपी नेताओं का काला कारोबार, भ्रष्टाचार, कदाचार, दुराचार और अत्याचार माफ क्यों होता है?

9. वो बताएँगे कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और काला धन कम हुआ की नहीं? उन्होंने नोटबंदी में 1000₹ का नोट बंद कर 2000₹ का नोट शुरू क्यों किया था तथा बाद में उसे भी बंद क्यों किया था?

10. पीएम बताएंगे कि उन्होंने 2014 में युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा क्यों की थी लेकिन अब उस वादे को क्यों भूल गए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *