नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों अमेठी और रायबरेली पर कांग्रेस की माथापच्ची के बाद फैसला हो गया है। रायबरेली सीट से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है। यह सीट हाल ही में उनकी मां सोनिया गांधी के राज्यसभा में जाने के बाद खाली हुई थी। वहीं कयास यह लगाए जा रहा था कि राहुल गांधी संभवत: अमेठी सीट से उम्मीदवार हों।
वहीं पार्टी ने अमेठी सीट पर भी उम्मीदवार का फैसला कर दिया है। यहां से केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। पांच साल पहले जिस परिवार का पूरा कुनबा बीजेपी में चला गया था, उस परिवार का एक सदस्य अमेठी सीट से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। किशोरी लाल शर्मा लंबे समय से गांधी परिवार के वफादार रहे हैं।
दोनों सीटों पर 20 मई को वोटिंग
वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा को रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए राजी नहीं किया जा सका, जिसे उनकी मां ने एक दशक से अधिक समय तक संवारा था। दोनों उम्मीदवार आज अपना पर्चा दाखिल करेंगे। यहां पर 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होगी।
वायनाड सीट से भी राहुल उम्मीदवार
बता दें, राहुल गांधी वायनाड सीट से भी मैदान में हैं। ऐसे में रायबरेली और वायनाड दोनों में राहुल गांधी की जीत पार्टी के लिए एक पहेली बन सकती है, क्योंकि उन्हें उन दो सीटों में से एक को खाली करना होगा। यदि रायबरेली दशकों पुराना पारिवारिक गढ़ है, तो वायनाड कांग्रेस का गढ़ है, जिसने उन्हें तब लोकसभा भेजा था, जब अमेठी में हार हुई थी।