भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से फिलहाल Paytm को राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है, क्योंकि फिनटेक फर्म के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने बीते दिनों वित्त मंत्रालय और RBI से इस मामले में पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। सोमवार को Paytm पर एक्शन को लेकर गवर्नर शक्तिकांत दास ने साफ इनकार करते हुए कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई पर किसी भी तरह का पुनर्विचार नहीं किया जाएगा।
RBI गवर्नर ने कहा- फैसले पर दोबारा पुनर्विचार नहीं
RBI के गवर्नर ने कहा कि पेटीएम की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई का फैसला पर्याप्त मूल्यांकन के आधार पर और ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने RBI के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक के बाद कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मामले में लिए गए फैसले पर दोबारा पुनर्विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जब भी कोई फैसला लेते हैं, तो उसके सभी पहलुओं का मूल्यांकन करते हैं और गहन चर्चा के बाद ही फैसला लेते हैं, जो सार्वजनिक हित में होते हैं।
फिनटेक सेक्टर के लिए कोई भी चिंता की बात नहीं
शक्तिकांत दास ने कहा कि फिनटेक सिस्टम को लेकर कोई भी चिंता की बात नहीं है। यह सिर्फ एक खास संस्थान को लेकर बात है। उन्होंने आगे कहा कि वह किसी भी फिनटेक कंपनी के खिलाफ नहीं हैं और हम तो इस सेक्टर की लगातार ग्रोथ चाहते हैं, लेकिन बैंकिंग नियामक होने के चलते हमारा प्राथमिक उद्देश्य ग्राहकों और डिपॉजिटर्स के हितों की रक्षा करना है। फिनटेक प्लेटफार्म पर लाखों ग्राहक आते हैं और उनके वॉलेट में पैसा रखते हैं।
29 फरवरी से बैन होंगी Paytm बैंकिंग सेवाएं
भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी सेवाओं पर आने वाली 29 फरवरी से बैन का आदेश जारी किया हैं, जिसमें रिजर्व बैंक ने गैर अनुपालन और सुपरवाइजरी चिंताओं पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियामक कार्रवाई का आदेश दिया था। इसमें बैंक से कस्टमर अकाउंट, वॉलेट, FASTags, एनसीएमसी कार्ड में डिपॉजिट, ट्रांजैक्शन, प्रीपेड और टॉप-अप को रोकने के लिए कहा है। इसके साथ ही 29 फरवरी 2024 के बाद से कोई भी नया ग्राहक बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
पेटीएम के फाउंडर ने कहा
पेटीएम के फाउंडर ने इस कार्रवाई के बाद एक टाउन हॉल के दौरान अपने यूजर्स और कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाएं बंद होने के बाद हम साझेदारी के लिए अन्य बैंकों के साथ काम कर रहे हैं।