कप्तान उदय सहारण और सचिन धास की समझदारी भरी पारी के दम पर भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को उसकी ही धरती पर 2 विकेट से हरा दिया। इसे साथ ही भारत नौवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। मैच में कप्तान उदय सहारन 81 तो वहीं, सचिन धास ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले सचिन धास नेपाल के खिलाफ मैच में भी संकट मोचक बन गए थे। जानिए आखिर सचिन धास है कौन?
कप्तान उदय सहारन ने 81 रनों (124 गेंद) की सधी हुई पारी खेली। वहीं उनको सचिन धास ने 96 रनों (95 गेंद) का शानदार साथ मिला। इस तरह इंडिया ने 245 के टारगेट को 7 गेंद पहले ही पूरा कर लिया। भारतीय टीम ने एक समय पर 32 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे।
टीम इंडिया में दावेदारी ठोक सकता है यह बल्लेबाज
इससे पहले सचिन धास ने नेपाल के खिलाफ मैच में भी 117 रनों की शानदार पारी खेली थी। कुल मिलाकर सचिन धास और कप्तान उदय ने एक तरह से यह संदेश देने की कोशिश की है कि आने वाले दौर में वो भारतीय टीम में भी दावेदारी ठोक सकते हैं। वैसे इस जोड़ी ने इससे पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ 200 से अधिक रनों की साझेदारी की थी। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस जोड़ी ने 187 गेंद में 171 रनों की शानदार साझेदारी की और हारी हुई बाजी को पलटकर जीत में बदला।
आखिर सचिन धास इतने फेमस क्यों हैं?
सचिन धास महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले हैं। उसने पुणे में एक इन्विटेशन अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान छक्के मारने की क्षमता से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। सचिन धास के छक्के मारने की कला से आयोजक इतने हैरान हो गए कि उन्होंने उनके बल्ले की भी जांच की थी।