अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की कॉमेडी बेस्ड फिल्म ‘वेलकम’ बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद ‘वेलकम टू’ बनाई गई है। इसमें नाना पाटेकर और अनिल कपूर के साथ जॉन अब्राहम नजर आए थे। वहीं अब ‘वेलकम 3’ की भी घोषणा की जा चुकी है। निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की घोषणा हाल में कर दी है और इसे लेकर फैंस खासा उत्साहित है। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
बता दें कि फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार की वापसी हो रही है। अमजद खान निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील दत्त, अरशद वारसी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडिस और परेश रावल लीड भूमिका में है। ‘वेलकम टू द जंगल’ की ग्रैंड टीम मार्च में अगला शेड्यूल शुरू करने के लिए पूरी तरह कमर कस चुके हैं।
450 तकनीशियन इस फिल्म पर करेंगे काम
रिपोर्ट्स की मानें तो 450 तकनीशियनों इस फिल्म पर काम करेंगे। वहीं इसकी शूटिंग मुंबई में होगी और उनमें से ज्यादातर को पहले अपना भुगतान मिल चुका है। वहीं एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के पहले हमारे तकनीशियनों के तमाम भुगतान चुका दिए गए हैं, जो कि हमारे लिए काफी अच्छा है।
उन्होंने कहा कि हालिया समय में जरूरी ये है कि बड़ी फिल्में बने। कम से कम हमारे सभी वर्करों को काम मिल सके और समय पर भुगतान भी हो सके। दरअसल हमारे कार्यकर्ताओं को सम्मान करने के लिए हम वास्तविकता में फिरोज नाडियाडवाला को बेहद धन्यवाद देते हैं। मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा बड़ी फिल्में बने, इसी के लिए तो हमारी इंडस्ट्री जानी जाती है।
इस वजह से फिल्म बनने से रोक दी गई
गौरतलब है कि इससे पहले फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ वेलकम टू द जंगल’ का निर्माण पर रोक लगा दी गई थी। इसके पीछे की वजह निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के जरिए कथित रूप से भुगतान में चूक बताया गया था।हालांकि फिल्म की शूटिंग को शुरू करने के लिए फिरोज नाडियाडवाला ने एक बड़ा कदम उठाया था। फिल्म को बचाने के लिए निर्माता ने लंबित भुगतानों को चुकाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। भुगतान हो चुकने के चलते फिल्म की शूटिंग बेहद जल्द शुरू होगी।
इस दिन थिएटर्स में देगी दस्तक
फिल्म की शूटिंग को लेकर सुनने में आ रहा है कि करीब 20 कलाकार इस शेड्यूल का हिस्सा होंगे इनमें श्रेयस तलपड़े का नाम भी सामने आया है। जैसा कि आपको मालूम होगा कि अभिनेता की हाल में ही दिल का दौरा पड़ने के बाद एंजियोप्लास्टी हुई है। ‘वेलकम 3’ फ्रेंचाइजी में नाना पाटेकर के जरिए निभाए गए किरदार उदय शेट्टी और अनिल कपूर के जरिए निभाए गए मजनू भाई जैसे मशहूर किरदार बेहद खूबसूरती से पेश किए गए थे, लेकिन तीसरी किस्त में ये दोनों ही खास किरदार गायब है। ‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार के साथ उदय भाई का किरदार संजय दत्त और मजनू भाई का रोल अरशद वारसी निभाते नजर आएंगे। ‘वेलकम टू द जंगल’ 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को है।