रामायण- नितेश तिवारी की ये फिल्म लंबे समय से कास्टिंग को लेकर खासा शुरू किया बटोर रही है। वहीं अब खबर मिली है कि इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा का किरदार निभाने को लेकर बातचीत चल रही है।
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘रामायण’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। खबरों के मुताबिक तो निर्देशक नितेश तिवारी इस फिल्म की तैयारी में खासा जुटे हुए हैं। नितेश तिवारी का ये फिल्मी प्रोजेक्ट लंबे समय से कास्टिंग को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है। वहीं अब खबर सामने आई है कि इस फिल्म में रकुलप्रीत सिंह शूर्पणखा का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसे लेकर हालिया समय में बातचीत चल रही है।
शूर्पणखा की भूमिका अदा करेंगी रकुल
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रकुल और नितेश तिवारी के बीच पिछले कुछ समय से इसे लेकर बातचीत चल रही है। कथित तौर पर अब शूर्पणखा के किरदार के लिए रकुलप्रीत सिंह कास्ट करने की बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक तो नितेश तिवारी की फिल्म रामायण का प्री-प्रोडक्शन का काम ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गया है और रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम की भूमिका अदा करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो अभिनेता ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
फिल्म में काफी कुछ होगा खास
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर इस फिल्म में जहां भगवान राम की भूमिका निभाने वाले हैं। वहीं नितेश तिवारी ने अभिनेता को एक उच्चारण विशेषज्ञ से हाल में मिलवाया है और दोनों अब रणबीर के उच्चारण और संवाद अदायगी पर बाकायदा काम कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये भी सामने आया है कि नितेश तिवारी रणवीर को उनके अब तक बड़े पर्दे पर निभाए गए तमाम किरदारों से अलग बनाने की चाह रखते हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसमें इंटरनेशनल लेवल के वीएफएक्स होने की खबर मिली है।
फिल्म में ये बड़े सितारे नजर आएंगे
फिल्म रणबीर कपूर के अलावा साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी और सुपरस्टार यश रावण की भूमिका अदा करते नजर आएंगे। यही नहीं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा लारा दत्ता कैकेयी का किरदार अदा करेंगी। जबकि विभीषण के किरदार के लिए विजय सेतुपति का नाम काफी चर्चा में है। हालांकि अभी तक नितेश या रणबीर की ओर से फिल्म को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।