बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक इस साल अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले हैं। अरमान मलिक ने खास बातचीत के दौरान अपनी शादी की बात को कंफर्म किया है। हालांकि उन्होंने शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया है। शादी के सवाल पर अरमान मलिक ने कहा- जी हां, हम साल 2024 में शादी करने के प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन मैं फिलहाल ज्यादा कुछ रिवील नहीं कर पाऊंगा, लेकिन हां इतना तय है की शादी होगी और हम सभी इसके लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं।
पिछले साल अरमान ने आशना को किया था प्रपोज
बता दें कि पिछले साल अरमान मलिक ने अपनी लेडी लव आशना श्रॉफ को खास अंदाज में प्रपोज किया था और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गाना भी गया था। मैजिकल प्रपोज के बाद अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ संग ग्रैंड अंदाज में सगाई की थी। सगाई से दोनों के लिप लॉक फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। मलिक ने कहा- मैं आशना श्रॉफ के लिए ओरिजिनल गाना गाकर उन्हें प्रपोज करना चाहता था, हालांकि प्रपोज के साथ-साथ कई चीजे नेचुरल हो गई।
अरमान ने गाए कई ब्लॉकबस्टर गाने
अरमान मलिक ने कहा- पूरे परिवार का वहां रहना वाकई अच्छा था जो एक बड़ा काम था। हम अपने पसंदीदा शहर लंदन में थे। मैं सचमुच खुश हूं कि सब कुछ ठीक रहा। बता दें अरमान मलिक 28 साल के हैं और उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर गाने गए हैं, जैसे ‘मैं हूं हीरो तेरा’, ‘मैं रहूं” या ना रहूं’, ‘तुम्हें अपने बनाने का’ आदि एक से एक ब्लॉकबस्टर गाने गए हैं।
कौन हैं आशना श्रॉफ
आशना एक यूट्यूबर और व्लॉगर हैं जो फैशन और ब्यूटी से जुड़े व्लॉग बनती हैं। आशना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मशहूर है। उनकी असाधारण प्रतिभाओं ने उन्हें इंटरनेट पर खूब लोकप्रियता दिलाई है। बता दें कि अरमान मलिक ने बीते 28 अगस्त को आशना श्रॉफ को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। वहीं अब 22 अक्टूबर 2023 को उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है।