नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में प्लेऑफ का संघर्ष काफी रोमांचक हो गया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। वहीं मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जिसके 16 अंक हैं। फिर 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। इन दोनों की एंट्री भी पक्की है। इसके बाद वाली तीन टीमों के 12-12 अंक हैं। जिनमें मुकाबला है। बाकी दो टीमों के 10-10 पॉइंट्स हैं।
चौथे नंबर के लिए असली टक्कर
प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें तो तय मानी जा रही है। असली टक्कर उस आखिरी नंबर को लेकर देखने को मिलेगी। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स रेस में है। तीनों ही टीमों ने 12-12 मुकाबले खेले हैं और इतने ही अंक भी हासिल किए हैं। जिसे भी 14 या इससे ज्यादा अंक मिलेंगे वो प्लेऑफ में जगह बनाएगी। अगर 14 अंकों पर तीनों ही टीम अटक जाती है तो फिर फैसला नेट रन रेट से तय किया हगोगा जिसमें इस वक्त चेन्नई की टीम आगे चल रही है।
आरसीबी के लिए दुआओं की जरूरत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई। अब आरसीबी 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। उसे अब दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है। आरसीबी को ये दोनों ही मैच जीतने होंगे। साथ ही ये दुआ करनी होगी कि सीएसके राजस्थान रॉयल्स, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच हार जाए। तब जाकर आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।