रणबीर कपूर की ‘रामायण’- ‘दंगल’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण करने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी को भला कौन नहीं जानता। वहीं ये आजकल अपनी अपकमिंग फिल्मी प्रोजेक्ट ‘रामायण’ को लेकर खासा चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट मिल रहा है। साथ ही कास्टिंग को लेकर तमाम बड़े सितारे के नाम रिवील कर दिए गए हैं। खबरों की मानें तो ये फिल्म 350 करोड़ के बड़े बजट में बन रही है। अब इस फिल्म में दशरथ का रोल निभाने वाले अभिनेता का नाम रिवील कर दिया गया है।
रामायण फिल्म में एक से बढ़कर एक सितारे अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। बता दें कि विभिन्न भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय एक्टर को फिल्म ऑफर की जा रही है। इसमें रणबीर कपूर भगवान श्री राम का रोल निभाएंगे तो साउथ की अदाकारा साई पल्लवी सीता का रोल निभाती नजर आएंगी। वहीं अब इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की भी एंट्री हो गई है। इसमें वो दशरथ का रोल अदा करेंगे।
बिग बी को ये रोल ऑफर हुआ
वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी बिग बी को फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ रामा’ के लिए दशरथ का रोल अदा करने के लिए ऑफर किया गया था। वहीं फिल्म रामायण की कास्टिंग का जिक्र करें तो फिल्म में सनी देओल भगवान हनुमान का रोल अदा करने वाले हैं।
साउथ के दिग्गज अभिनेता यश रावण की भूमिका अदा करेंगे। वहीं कुंभकरण का रोल बॉबी देओल निभाएंगे। लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लारा दत्ता इस फिल्म से वापसी कर रही हैं। वो कैकेयी का रोल जहां अदा करेंगी, वहीं विभीषण के रोल में विजय सेतुपति नजर आएंगे।
काफी समय बाद फिल्म होगी रिलीज
बता दें कि रामायण का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब सा उत्साह है क्योंकि पहली बार किसी फिल्म में इतने सितारे एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।