महाराष्ट्र के रायगढ़ में झरने से गिरकर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की मौत, जानें क्या बरतनी चाहिए सावधानी

महाराष्ट्र के रायगढ़ में झरने से गिरकर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की मौत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक वीडियो बनाते समय खाई में गिरने से 27 वर्षीय रील स्टार आन्वी कामदार की मौत हो गई। दुर्घटना के समय मुंबई स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट सात दोस्तों के साथ मानसून की सैर पर थी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कामदार वीडियो बनाते समय रायगढ़ के मानगांव में प्रसिद्ध कुंभे झरने के पास 300 फुट गहरी खाई में फिसल गई। कामदार के दोस्तों की सूचना पर पुलिस और स्थानीय बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कामदार पेशे से थी चार्टर्ट अकाउंटेंट

कामदार पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी, जो रील बनाने के लिए जानी जाती थी। इंस्टाग्राम पर उनके 2,50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

झरने के पास जाते समय बरती जानेवाली सावधानियां:

  • 1. ट्रेल को करें फॉलो: आमतौर पर झरने के पास रास्ता बना हुआ होता है, ताकि लोग आसानी से नजारे का मजा ले सकें। इस ट्रेल को ही फॉलो करें।
  • 2. चलते समय रखें ध्यान: अपने ट्रेल पर नजर बनाए रखें। पत्थरों से बचकर रहें और पैरों को जमाकर रखें। जरा सा भी ध्यान हटा तो आप फिसलकर चोटिल हो सकते हैं।
  • 3. पानी में छलांग लगाने से बचें: पानी की गहराई या खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से इस तरह के निर्देश बोर्ड पर साफ लिखे होते हैं। फिर भी आप पानी में कूदने की चाहत रखते हैं तो आप हादसे का शिकार हो जाएंगे।
  • 4. पत्थरों पर होती है फिसलन: वॉटरफॉल के पास बड़े पत्थरों पर बैठकर लिए गए फोटो बहुत अच्छे आते हैं। हालांकि, इस दौरान ध्यान रहे कि पानी के कारण पत्थरों पर काई जम जाती है जो उन्हें फिसलन भरा बना देती है।
  • 5. फोटो लें मगर ध्यान से: सेल्फी लेते हुए हादसे भी काफी होते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि वॉटरफॉल के पास आप फोटो या सेल्फी लेते हुए सावधान रहें, क्योंकि जरा सी चूक जिंदगीभर का दर्द बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *