विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, घोषणा करते वक्त हुए भावुक; कहा- यह एक लंबा इंतजार रहा

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, घोषणा करते वक्त हुए भावुक

नई दिल्ली। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। महान बल्लेबाज ने अवार्ड लेने के दौरान कहा कि यह उसका आखिरी टी20 विश्वकप था।

कोहली ने कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था। हम यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है। भगवान महान है। बस अवसर, अभी नहीं तो कभी नहीं जैसी स्थिति थी। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे।”

रोहित इस जीत के हकदार: विराट कोहली

उन्होंने कहा, “हां, मैं एक घोषणा कर रहा हूं और यह एक खुला रहस्य है। ऐसा कुछ नहीं जिसकी मैं घोषणा नहीं करने वाला था। भले ही हम हार गए होते। यह अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय है। आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है। आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखें। उसने नौ टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा विश्व कप है। वह इस जीत के हकदार हैं।”

कोहली ने खेली 76 रनों की पारी

विराट कोहली क्यों महान हैं? उन्होंने इस मैच में बताया। फाइनल में कोहली ने 76 रनों की पारी खेली। उनकी ये पारी दबाव में आई। रोहित शर्मा (9) दूसरे ओवर में आउट गए। ऋषभ पंत खाता तक नहीं खोल पाए। यहां से कोहली ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *