बॉलीवुड की अदाकारा अमीषा पटेल अक्सर सुर्खियो में बनी रहती है। वहीं आजकल उनके चर्चा में होने की एक बेहद खास वजह है। इसके पीछे की वजह का जिक्र करें तो ये उनकी लव लाइफ से ताल्लुक रखता है। जैसा कि आपको मालूम होगा कि अमीषा के लिए बीता साल काफी शानदार साबित हुआ। इन्होंने ‘गदर 2’ फिल्म से उन्होंने दूसरी बार बड़े पर्दे पर एंट्री ली है और ‘गदर 2’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। दर्शकों को सनी देओल और अमीषा की जोड़ी बेहद पसंद आई थी।
इसी बीच 48 साल की अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इसके चलते वो सोशल मीडिया पर खासा छाई हुई है। दरअसल इंटरव्यू में अदाकारा का कहना था कि वो शादीशुदा है। ऐसे में सभी के जेहन में एक ही सवाल उठ रहा है कि अदाकारा का दूल्हा कौन है और इन्होंने इस शख्स से शादी कब रचाई?
जाने अमीषा के दूल्हे के बारे में
अमीषा पटेल अपने एक हालिया बयान के चलते चर्चा में आ गई है। इसमें एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर ऐसी बात कह दी जिससे कि वो खास सुर्खियों में आ गई। गौरतलब है कि गदर 2 की अदाकारा ने हाल में फिल्मीज्ञान को अपना एक इंटरव्यू दिया है। इस खास इंटरव्यू में अदाकारा का कहना था कि वो तो शादीशुदा है। असल जिंदगी में भले ही उन्होंने शादी ना की है, लेकिन वो एक शख्स से बेहद प्रेम करती हैं और वो उनको अपना पति स्वीकार कर चुकी है।
हॉलीवुड एक्टर को मानती है अपना पति
इसी इंटरव्यू के दौरान अदाकारा का कहना था कि हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को वो काफी पसंद करती है। वो उन्हें अपने दिल और दिमाग दोनों से ही अपना पति मान बैठी है। अब वो ही उनके सबकुछ है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर उनके इस बयान पर अपना रिएक्शन दर्ज कर रहे हैं।
गदर 2 में किया था अभिनय
अमीषा पटेल के हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र किया जाए तो वो आखरी बार सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर 2’ में अभिनय करती नजर आई थी। अदाकारा 22 साल के बाद गदर 2 फिल्म से बड़े पर्दे पर अभिनय का जादू बिखेरा था। वहीं दर्शकों को भी ये फिल्म बेहद पसंद आई थी। कमाई के लिहाज से फिल्म ने बड़े पर्दे पर 670 करोड़ रुपए वसूले थे, जोकि अपने आप में एक बेहद बड़ा रिकॉर्ड है।