खुशी से फूले नहीं समा रहे फैन्स! ऑस्कर एकेडमी ने शेयर किया शाहरुख की ‘डीडीएलजे’ का ये रोमांटिक सॉन्ग

ऑस्कर एकेडमी

शाहरुख खान के फैंस को उनकी फिल्मों का हमेशा ही इंतजार बना रहता है। वहीं पिछले साल शाहरुख खान की एक नहीं बल्कि तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। हालिया समय में शाहरुख की ‘डंकी’खासा चर्चा में है।

बता दें कि यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ करीब 27 साल पहले थियेटर्स में में रिलीज हुई थी। तब से लेकर हालिया समय किंग खान की ये फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर थियेटर्स में लगी हुई है। इसे दर्शक खासा पहुंचते रहते हैं। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल भी मुख्य भूमिका में नजर आई थी। फिल्म में शाहरुख बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार के सामने सामने आए थे। इस फिल्म को शॉर्ट में डीडीएलजे के नाम से जानते हैं।

आज से दो दशक से पहले 1995 में फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। उस दौर की आदित्य की ये पहली फिल्म थी। इसे वो डायरेक्टर कर रहे थे। बता दें कि इस पिक्चर से पूरी इंडस्ट्री में NRI सेंट्रिक सिनेमा का दौर शुरू हुआ था। शाहरुख खान के प्रशंसक आज भी इस फिल्म को देखना खासा पसंद करते हैं। बता दें कि हालिया समय में मोस्ट प्रेस्टीजियस फिल्म अवॉर्ड ऑस्कर के लिए ग्लोबल लेवल पर वोटिंग शुरू गई थी।

फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे

आपको ये जानकर काफी खुशी होगी कि आज ऑस्कर एकेडमी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के पेज में एक वीडियो यूजर के साथ शेयर किया है। इस ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ऑस्कर एकेडमी ने शाहरुख खान की आईकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का लोकप्रिय गाना मेहंदी लगा के रखना शेयर किया है। यही नहीं इस गाने का रील बनाकर भी अपलोड किया गया है। ऑस्कर के सोशल मीडिया पेज पर शाहरुख खान की फिल्म का वीडियो देखकर फैंस खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं।

ऑस्कर की दौड़ में शामिल होगी ‘डंकी’

वहीं इस पोस्ट के आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं मान रहे हैं। उनका मानना है कि इसके पीछे जरूर से कोई इशारा है। हालिया समय में शाहरुख की फिल्म डंकी को ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए भेजा गया है। शाहरुख और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ को खासा पसंद किया गया था। ये मौजूदा समय में सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *