रोहित शेट्टी की ‘ सिंघम अगेन’ के एक्शन से पहले ही अजय देवगन की हॉरर फिल्म ‘शैतान’ फैंस के रोंगटे खड़े करने के लिए तैयार है। इसका ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ है। इसकी आगे की अपडेट पाने के लिए फैंस खासा उत्साहित हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस के होश फाख्ता हो जाएंगे। फैंस के उत्साह लेवल भी चरम पर पहुंच गया है। वहीं अभिनेता अजय देवगन ने भी फिल्म को लेकर कुछ नए पोस्टर साझा किए हैं।
फैंस फिल्म की सराहना कर रहे
अब फिल्म का धांसू ट्रेलर भी रिवील कर दिया गया है, जिसकी फैंस काफी सराहना कर रहे हैं। लोग इसे अब तक की सबसे शानदार बॉलीवुड हॉरर फिल्म कहते नजर आए। हालांकि शैतान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। साउथ की अदाकारा ज्योतिका और आर माधवन के साथ अजय देवगन शैतान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इसकी कहानी दर्शकों को हिला कर रख देगी।इसमें तो कोई दो राय नहीं है। शैतान के ट्रेलर का जिक्र करें तो एक बार फिर से दर्शकों को एक परिवार की कहानी देखने को मिलेगी,इसमें अजय देवगन की बेटी पर भूत का साया होता है और उसे कंट्रोल करने वाले रोल आर माधवन का होता है।
अगले महीने फिल्म देगी दस्तक
फिल्म का जिक्र करें तो शैतान एक हॉरर फिल्म मानी जा रही है, जोकि 8 मार्च 2024 को रिलीज होने को है। अभिनय के साथ अजय देवगन फिल्म के निर्माता के तौर पर सामने आए हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन विकास बहल के जरिए हुआ है। शैतान के अलावा अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ भी इसी साल 15 अगस्त के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इसे लेकर भी फैंस खासा उत्साहित है। अब फिल्म के रिलीज के बाद पता चल सकेगा कि ये दर्शकों को कितना पसंद आती है। हालांकि अभिनेता से लेकर फिल्म मेकर्स को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें है।