बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो अनजान लोगों ने घुसने की कोशिश की है। हालांकि उनकी कोशिश को सिक्योरिटी गार्ड ने नाकाम करते पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
सलमान खान पिछले साल कई बार लॉरेंस गैंग के जरिए जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। तभी से अभिनेता की सिक्योरिटी में काफी इजाफा कर दिया गया है। उन्हें प्लस सिक्योरिटी दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि अभिनेता के पनवेल फार्म हाउस पर दो संदिग्ध लोगों ने जबरदस्ती घुसने की काफी कोशिश की है। हालांकि दोनों ही आरोपी फार्म हाउस घुस पाते उससे पहले ही सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें धर दबोचा अब दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
आरोपियों के पास नहीं थे कोई हथियार
पुलिस की मानें तो आरोपियों ने सलमान खान के फार्म हाउस के तार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। पुलिस का आगे कहना था कि जिस समय आरोपियों ने सलमान खान के पनवेल हाउस में घुसने की कोशिश की, जबकि उस समय एक्टर वहां पर नहीं थे। हालिया समय में पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों लोगों की गतिविधियां संदिग्ध है, लेकिन पुलिस पूछताछ के बीच आरोपियों ने खुद को सलमान खान का फैन बताया है, लेकिन पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुई हैं। जबकि उनके पास कोई हथियार नहीं मिला है। पुलिस फिलहाल मामले की तह तक जांच कर रही है।
तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज
पुलिस कहना है कि आरोपियों का नाम अजेश कुमार गिल और गुरुसेवक है। वहीं पूछताछ करते समय के दोनों पंजाब और राजस्थान से ताल्लुक रखने की जानकारी सामने आई है। हालिया समय में पुलिस आरोपी से लगातार आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी कर रही है और सलमान खान के फार्म हाउस में घुसने के उनके मनसूबे का पता लगाने की कोशिश में है। पुलिस को अभी उनके पास से फर्जी आधार कार्ड मिलने के चलते उन पर खिलाफ तमाम धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि मामला गंभीर है। पुलिस हर संभव पहलू की जांच कर रही है ।