सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक संग तलाक को किया कन्फर्म- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी की है। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना नया जीवनसाथी चुना है। क्रिकेटर सैफ अली खान अपनी निगाह की तस्वीर की सोशल मीडिया पर शेयर की है और अब शोएब मलिक की शादी पर सानिया मिर्जा की फैमिली और सानिया मिर्जा की तरफ से यह बयान सामने आया है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने कुछ महीने पहले ही तलाक हो गया था।
सानिया ने एक्स हस्बैंड को दी शुभकामनाएं
सानिया मिर्जा अपनी नई जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखती हैं, लेकिन आज उन्हें यह बताने की जरूर आ गई है कि शोएब मलिक और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो चुके हैं। वह शोएब मलिक को उनकी नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं देती हैं और उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में हम सभी प्रशंसकों को और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वह किसी अटकलबाजियों में शामिल होने से बचें और गोपनीयता का सम्मान करें।
अपनी मां के साथ रहते हैं इजहान मिर्जा मलिक
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी 12 अप्रैल 2010 को एक पारंपरिक समारोह में हुई थी और यह विवाह हैदराबाद में हुआ था। शादी के 8 साल बाद यानी 2018 में उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ। इजहान मिर्जा मलिक फिलहाल 5 साल के हो चुके हैं और वहां अपनी मां के साथ ही रहते हैं।
सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन आया सामने
सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक संग तलाक को किया कन्फर्म- शोएब मालिक कि तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन आया सामने है। सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने समाचार एजेंसी को बताया कि यह एक ‘खुला’ था। तलाक और खुला में ज्यादा अंतर नहीं होता है। अगर अलग होने का फैसला जब औरत लेती है तो उसे ‘खुला’ कहते हैं और वहीं अगर अलग होने का फैसला जब मर्द की तरफ से आए तो उसे ‘तलाक’ कहते हैं।