भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी की है। यह शादी ऐसे समय हुई है, जब उनकी सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरें सामने आ रही थी। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है और उनकी यह शादी एक समारोह के दौरान हुई।
28 साल की पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद पाकिस्तान की कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं। जैसे ऐ मुश्त-ए-खाक, डंक समेत अन्य उनके कई फेमस शो में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं।
सना जावेद की भी दूसरी शादी
शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी की है, वो भी तलाकशुदा है। पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल सना जावेद ने 2020 में उमैर जसवाल से शादी की थी, लेकिन जल्दी ही यह बात सामने आने लगी थी कि इन दोनों कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसके बाद दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक दूसरे की तस्वीर डिलीट कर दी थी। फिर कुछ दिनों बाद खबर सामने आई की दोनों में तलाक हो चुका है।
सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा
सानिया ने लिखा- शादी कठिन है, तलाक कठिन। अपना कठिन चुने। मोटापा कठिन है या फिट रहना कठिन है। अपना कठिन चुने। कर्ज में डूबना कठिन है या आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है। अपना कठिन चुने। ।संचार कठिन ठिन है या संवाद ना करना ठीक है। अपना कठिन चुनें। जिंदगी कभी आसान नहीं होगी, यह हमेशा कठिन रहेगा, लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं, इसलिए बुद्धिमानी से चुने।
शोएब मलिक ने की तीसरी शादी
पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सनी जावेद शनिवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की और समय जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में भी अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक कर लिया है। आपको बता दें शोएब मलिक की तीसरी शादी है। उन्होंने सानिया मिर्जा से शादी करने से पहले उन्होंने 2010 में अपनी पहली पत्नी आईशा सिद्दीकी को तलाक दिया था।